तहसील और पुलिस-प्रशासन के सहयोग से नगर पंचायत प्रशासन ने फिर से नगर से अतिक्रमण हटवाने के लिए कमर कस ली है। इसके लिए नगर में प्रचार कराकर अतिक्रमणकारियों को स्वयं अतिक्रमण हटाने के लिए चेतावनी दी गई है। अतिक्रमण न हटा तो तीन दिन बाद नगर पंचायत अतिक्रमण हटवाना प्रारंभ कर देगा।
बता दें कि पूर्व में भी कई बार पुलिस तहसील और नगर पंचायत प्रशासन ने अतिक्रमण हटवाए हैं मगर अतिक्रमणकारी फिर अपने मजमा लगाकर अतिक्रमण को बढावा दे रहे हैं। इसमें फुटपाथ क्या आधी सड़क तक दुकान सजा लेते है। आगरा अलीगढ राजमार्ग, तथा मुख्य बाजार में अतिक्रमण के चलते दिन भर जाम की स्थिति रहती है। अतिक्रमण हटवाने के लिए सोमवार को नगर पंचायत सासनी द्वारा मुनादी की गई है। जिसमें कहा है कि नगर पंचायत सीमान्तर्गत रहने वाले सभी अतिक्रमणकारियों को जिन्होंने अवैधिक ढ़ंग से नाले के ऊपर ठेला, ठेली, सड़क, नाली, सरकारी जमीन आदि पर अस्थाई या स्थाई अतिक्रमण किया है। वह तीन दिवस के अन्दर स्वयं ही हटा लें। अन्यथा की स्थिति में नगर पंचायत प्रशासन तथा तहसील प्रशासन और पुलिस प्रशासन के सहयोग से अतिक्रमण हटाया जायेगा। जिसका हर्जा-खर्चा जुर्माना सहित बसूल किया जायेगा । अब देखना यह है कि मुनादी के बाद अतिक्रमण हट पाता है या फिर हर बार की तरह से यह मुनादी भी हवा हवाई साबित होती है।