सिकंद्राराऊ-20 नवम्बर। कस्बा के बाजारों में अतिक्रमण के चलते सड़कें संकरी हो गई हैं। बाजार में दुकानदारांे द्वारा तख्त आदि डालकर सड़कों पर अतिक्रमण जमा रखा है। जिससे लोगांे को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है और जाम की भी स्थिति बनी रहती है।
बतादंे कि कस्बा के बाजारों में दुकानदारों द्वारा दुकानों के आगे तख्त आदि डालकर अतिक्रमण कर रखा है। जिसके कारण बाजार की सड़के संकरी हो गई हंै । अतिक्रमण के चलते बाजार से निकलना दूभर हो जाता है। यही नहीं दुकानों के आगे आड़ी तिरछी बाइकें खड़ी होने से बाजार में जाम की स्थिति बनी रहती है। अतिक्रमण के कारण वाहन चालकों का दुकानदारों से आए दिन विवाद भी होता रहता है।
नगर पालिका प्रशासन बाजार में हो रहे अतिक्रमण को देखकर अनदेखा करता नजर आ रहा है। प्रशासन की लापरवाही के चलते अतिक्रमणकारियों हौसले बुलंदी की ओर अग्रसित है। बाजार में हो रहे अतिक्रमण से निजात दिलाने की लोगो ने मांग की है।
लेटेस्ट न्यूज़
62 वर्षीय वृद्ध ने 8 वर्षीय बालक के साथ किया कुकर्म
December 4, 2024
6:25 pm
पिता ने बेटी को बहला फुसलाकर भगा ले जाने की कराई रिपोर्ट दर्ज
December 4, 2024
6:08 pm
दहेज हत्यारोपी गिरफ्तार कर भेजे जेल
November 26, 2024
6:21 pm
गृह कलह के चलते पत्नी पर किया फावडा प्रहार पति हुआ फरार
November 24, 2024
5:22 pm
अतिक्रमण से बाजार की सड़के हुई संकरी, बनी रहती है जाम की स्थिति
WhatsApp
Facebook
Twitter
Email