Explore

Search
Close this search box.

Search

September 13, 2024 11:27 pm

लेटेस्ट न्यूज़

टक्कर मार कर भाग रहा तमंचाधारी दबोचा

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

हाथरस-15 मई। थाना चंदपा पुलिस द्वारा 1युवक को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 1 अवैध तमंचा 315 बोर बरामद किया है। गत 14 मई को रामदास निवासी ग्राम चुरसैन द्वारा थाना पर सूचना दी कि शाम करीब 7 बजे वह अपने भाई के साथ खेत पर था । उसका एवं उसके भाई का लडका घर जाने के लिए मोटरसाइकिल नं. यूपी 86 एई/ 2062 पर बैठे थे, तभी ग्राम चुरसैन की तरफ से तेजी से आती हुई एक मोटरसाइकिल नं. यूपी 86 एएल/5635 ने टक्कर मार दी। जिससे वह गिरकर घायल हो गये। तभी मोटरसाइकिल नं. यूपी 86 एएल/5635 सवार वसीम पुत्र अफसर अली भागने लगा जिसको रोकने का प्रयास किया तो उसने तमंचा निकाल लिया। जिसके क्रम में थाना चंदपा पुलिस द्वारा आरोपी वसीम पुत्र अफसर अली निवासी कुम्हरई को एक अवैध तमंचा 315 बोर सहित गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में धीरेन्द्र सिंह अपनी मय टीम शामिल थे ।

dainiklalsa
Author: dainiklalsa

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर