हाथरस-24 मई। शहर में वरिष्ठ होमियोपैथिक डॉक्टर्स की संगोष्ठी का आयोजन अलीगढ़ रोड स्थित होटल रॉयल रिच मे होम्योपैथिक कंपनी एडवेन बायोटेक प्रा. लि. द्वारा किया गया।
संगोष्ठी में वरिष्ठ होम्योपैथिक चिकित्सक और डीलर्स सम्मिलित हुए। जहाँ एडवेन ने वर्चुअल टूर के माध्यम से अपनी अल्ट्रा मॉडर्न, एडवांस टेक्नोलॉजी व बिना मानवीय स्पर्श प्लांट में दवाइयाँ कैसे निर्मित की जाती हैं विस्तार से बताया। एडवेन भारत की पहली होम्योपैथिक कंपनी है जिसके पास छ।ठस् (राष्ट्रीय परीक्षण और अंशशोधन प्रयोगशाला प्रत्यायन बोर्ड) द्वारा मान्यता प्राप्त प्रयोगशाला है। कंपनी की प्राथमिकता, शुद्धता, प्रभाविकारिता, गुणवत्ता और सुरक्षा से भरपूर दवाइयों का निर्माण करना और जनता तक पहुंचाना है।
एडवेन के अन्य सहयोगी भी संगोष्ठी में शामिल हुए और सभी चिकित्सक डॉ. राजीव लोचन उपाध्याय, डॉ. राकेश गुप्ता, डा.गोपाल ठेैनुआ, डा. नीलम, डॉ. संदीप गहलोत, डॉ.राघवेंद्र मोहता, डॉ. रवि चैधरी, डॉ. केपी सिंह सिकंद्राराऊ, डॉ. बलराम, डॉ. कुणाल वाष्र्णेय, डॉ. इंद्र वाष्र्णेय, डॉ. ताराचंद अरोड़ा, डॉ. हर्ष गर्ग, डॉ. आनंद माहौर, डॉ. उपनेद्र, डॉ. रूचि कमल आदि ने कंपनी का आभार व्यक्त किया।
लेटेस्ट न्यूज़
ट्रांसफार्मर खोलकर फैलाया आॅयल चोरी की काॅयल जेई ने कराई रिपोर्ट दर्ज
September 6, 2024
7:28 pm
अज्ञात ने गुमराह कर गहने और नगदी ठगी
September 6, 2024
7:26 pm
चोर गिरफ्तार कर भेजा जेल बाल अपचारी को लिया निगरानी में
September 5, 2024
6:54 pm
शराबी ने पीटकर युवक किया घायल
September 4, 2024
7:05 pm
होम्योपैथिक दवाओं के बारे में डाॅक्टर्स को कराया अवगत
WhatsApp
Facebook
Twitter
Email