हाथरस-22 मार्च। हाथरस लोकसभा सीट पर आज बहुजन समाज पार्टी द्वारा भी अपने प्रत्याशी का ऐलान कर दिया गया है और बसपा द्वारा आगरा निवासी हेम बाबू धनगर को हाथरस लोकसभा सीट से बसपा प्रत्याशी घोषित किया गया है।
हाथरस लोकसभा सीट से बसपा प्रत्याशी की घोषणा को लेकर आज अलीगढ़ रोड स्थित एक होटल में आयोजित प्रेसवार्ता में बसपा नेताओं द्वारा बसपा प्रत्याशी के नाम का ऐलान करते हुए बताया गया कि बहुजन समाज पार्टी के तत्वावधान में पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री बहन कु.मायावती के निर्देश पर 16 लोकसभा क्षेत्र हाथरस सुरक्षित के प्रभारी/प्रत्याशी के रुप में हेमबाबू धनगर पुत्र जे.पी.धनगर को घोषित किया गया है।
इस मौके पर मुख्य अतिथि के रुप मे पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव मुख्य मण्डल प्रभारी आगरा अलीगढ मण्डल बाबू मुनकाद अली एवं आगरा अलीगढ मण्डल के मुख्य मण्डल प्रभारी सूरज सिंह उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष बनीसिंह जाटव ने की। विशिष्ट अतिथि अलीगढ मण्डल प्रभारी अशोक सिंह एड़., दिनेश बघेल विजेंद्र सिंह विक्रम,सुरेश चन्द्र गौतम, जिला प्रभारी दिनेश कुमार देशमुख, महेश वाबू कुशवाहा, जिलाध्यक्ष अलीगढ मुकेश चन्द्रा, रणवीर सिंह सेंगर, सुरेंद्र बघेल, डा.अविन शर्मा, प्रमोद कुमार, चै.राघवेन्द्र सिंह, जे.पी.सागर, हुकुम सिंह, राजकपूर, दामोदर सिंह, विजय सिंह सिखरा, विनोद कुमार प्रेमी, अजय कुमार सुमन, संजय बघेल, रोहित अम्बेडकर, राजरत्न अम्बेडकर, दिलीप बघेल, रामहेत धनगर, पवन बघेल, रमेश चंद्र निमेष, उमेश चैधरी, राजपाल सिंह पुनिया, श्याम सुंदर पंडित, पांचो विधानसभाओं के अध्यक्ष मुकेश कुमार पिप्पल सादाबाद, अजीत गौतम हाथरस, हेमन्त कुमार सिकन्द्राराऊ, सतवीर गौतम इगलास, कैलाश चन्द्र छर्रा आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट न्यूज़
गैंगस्टर एक्ट में कोर्ट ने सुनाई 2 वर्ष सश्रम कारावास की सजा
October 7, 2024
8:27 pm
अपहरण कर हत्या के मामले में मिला आजीवन काराबास और जुर्माना
October 5, 2024
4:55 pm
सिकन्द्राराऊ हादसे के आरोपियों की की कोर्ट में पेशी
October 4, 2024
7:42 pm
एंटी रोमियो टीम ने शोहादा किया गिरफ्तार
October 3, 2024
7:30 pm
हाथरस लोकसभा सीट से हेमबाबू धनगर बसपा प्रत्याशी घोषित
WhatsApp
Facebook
Twitter
Email