सिकन्द्राराऊ- 27 अप्रैल। सूर्य देव का तेज जैसे-जैसे बढ़ रहा है वैसे ही गर्मी का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। साथ ही अग्निकांड भी बढ़ते जा रहे हैं। कोतवाली क्षेत्र के गांव जिरौली में विद्युत लाइन से निकली चिंगारी से एक किसान की फसल जलकर राख हो गई। मौके पर अफरा तफरी मच गई। किसान को काफी नुकसान हुआ है। लोगों ने जैसे तैसे इस आग पर काबू पाया।
बताया जाता है कोतवाली क्षेत्र के गांव जरौली निवासी श्यामपाल पुत्र तालेवार सिंह पट्टे पर खेत लेकर खेती करता है। उसका कटा हुआ गेहूं का लांक खेत में रखा हुआ था। वहां से एक नाबालिक किशोर ट्रैक्टर ट्राली लेकर गुजरा तो उसकी ट्रॉली में लगी बल्ली हाईटेंशन लाइन से टकरा गई और उसमें से निकली चिंगारी किसान के गेहूं के लांक के ऊपर गिर गई। इससे लांक में भीषण आग लग गई। आग लगने की घटना से गांव में भारी हड़कंप मच गया और मौके पर ग्रामीण आग बुझाने के लिए दौड़ पड़े। ग्रामीणों द्वारा आग बुझाने का बहुत प्रयास किया गया लेकिन आग काफी विकराल थी। देखते-देखते करीब चार बीघा से ज्यादा फसल का लांक जलकर राख हो गया।
बताया जाता है ग्रामीणों ने जैसे तैसे आग पर काबू पाया। लोगों को यह डर सताता रहा कि कहीं आग और ज्यादा विकराल रूप ना ले ले। इस अग्निकांड से किसान का काफी नुकसान हुआ है। किसान का कहना है कि अभी वह यह आकलन नहीं कर सकता कि उसका कितना नुकसान हुआ है। किसान की मेहनत से पैदा किया गया गल्ला फसल जल कर नष्ट हो जाने से किसान का परिवार बेहद दुखी व मातम जैसा माहौल था।
लेटेस्ट न्यूज़
गैंगस्टर एक्ट में कोर्ट ने सुनाई 2 वर्ष सश्रम कारावास की सजा
October 7, 2024
8:27 pm
अपहरण कर हत्या के मामले में मिला आजीवन काराबास और जुर्माना
October 5, 2024
4:55 pm
सिकन्द्राराऊ हादसे के आरोपियों की की कोर्ट में पेशी
October 4, 2024
7:42 pm
एंटी रोमियो टीम ने शोहादा किया गिरफ्तार
October 3, 2024
7:30 pm
हाईटेंशन विद्युत लाइन से निकली चिंगारी से फसल में लगी आग
WhatsApp
Facebook
Twitter
Email