हाथरस-6 मई। शहर में छुट्टा गोवंशों का आतंक है और आज शहर के बीचांे-बीच हलवाई खाना में एक व्यापारी पर एक सांड ने हमला कर दिया जिससे पूरे बाजार में भारी अफरा तफरी मच गई और सांड के हमले में व्यापारी की कई हड्डियां टूट गईं और उसके फेफड़े फट गए। गंभीर घायल व्यापारी को बेहद नाजुक हालत में जिला अस्पताल से अलीगढ़ रेफर कर दिया गया है।
शहर में आवारा गोवंश एक बड़ी समस्या बने हुए हैं और आवारा गोवंश अक्सर लोगों की जान भी लेते रहे हैं। किसानों के अलावा शहर के लोग भी इनकी वजह से काफी परेशान हैं। शहर के प्रमुख भीड़भाड़ वाले बाजार हलवाई खाना में आज बाजार के ही निवासी करीब 75 वर्षीय व्यापारी श्याम सिंह पुत्र शालिग्राम की किराना की दुकान है। वह जब दुकान के पास पास ही लघुशंका कर रहे थे तभी पीछे से एक सांड ने उन पर हमला कर दिया। सांड के हमले में जहां व्यापारी गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं पूरे बाजार में भारी अफरा तफरी मच गई और मौके पर दुकानदारों की भारी भीड़ लग गई।
सांड के हमले में घायल व्यापारी को तत्काल उपचार हेतु बागला जिला अस्पताल ले जाया गया तथा बुजुर्ग व्यापारी की हालत नाजुक बनी हुई है।
सांड ने अपना सींग उनके पेट में मार देने से उनकी कई हड्डियां टूट गई और उनके फेफड़े फट गए। मौके पर अफरा तफरी मच गई। लोगों ने जैसे तैसे सांड को वहां से भगाया। घायल वृद्ध को बेहद नाजुक हालत में उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां से उन्हें रेफर कर दिया गया है। वृद्ध की हालत बेहद नाजुक बनी हुई है।