Explore

Search
Close this search box.

Search

October 9, 2024 7:28 pm

लेटेस्ट न्यूज़

सेकसरिया सुशीला देवी स्कूल की निकिता ने 98.4प्रतिशत अंक प्राप्त करके क्लास में अपना सिक्का जमाया

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email


हाथरस-14 मई। सीबी,सई क{ाा 12वीं बोर्ड के परि.ााम आते ही सेकसरिया सुशीला देवी पब्लिक स्कूल ने विÛत वर्ष की भांति सर्वोत्तम रिजल्ट की परंपरा को कायम रखा। जिसमें निकिता अÛ्रवाल ने 98-4ः प्रथम स्थान, वर्षा यादव ने 95-8ः }ितीय स्थान, निमिशा श्रोती ने 95-4ः के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया । इसी श्रंृखला में 9 बच्चों ने क्रमशः कनक अÛ्रवाल, हरीनाथ चतुर्वेदी, श्र)ा सिंधल, प्रिंस शर्मा, सोम्या शर्मा, यश अÛ्रवाल, पूनम वाषर््.ाेय, Ûरिमा ने 90ः से ज्यादा तथा 16 से ज्यादा बच्चों ने 80ः से अधिक अंक प्राप्त कर अपनी उपलब्धि दर्ज कराई।
विद्यालय संस्था के सचिव ÛौरांÛ सेकसरिया, विद्यालय प्रधानाचार्य डॉ Û.ोश डी पाटिल, उप-प्रधानाचार्य कमलेश कुमार शर्मा ने विद्यालय के सभी विद्यार्थियों का मुंह मीठा कराकर बधाइयां दी।
क{ाा दसवीं में भी अदिति अÛ्रवाल 97ः, मीत मित्तल 94ः, विवेक चैहान 91-60ः ने ,स- ,स-डी- का परचम लहराया इसके अलावा और 15 बच्चों ने 85ः से ज्यादा अंक हासिल कि, और ,स-,स-डी- की उज्जवल परि.ााम की परंपरा बनाई रखी। विद्यालय प्रधानाचार्य डॉ Û.ोश पाटिल ने सभी बच्चों को बुकंे देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की इस अवसर पर सभी शि{ाक शि{िाका,ं आदि मौजूद थे।

dainiklalsa
Author: dainiklalsa

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर