हाथरस-7 मार्च। लक्ष्मी नगर स्थित सेंट आरएच कॉन्वेंट स्कूल में किन्नर समाज के लोगों का भव्य स्वागत सत्कार किया गया।
विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती प्रमिला गौड़ ने कहा कि भारत में किन्नर को सामाजिक तौर पर बहिष्कार ही कर दिया जाता है। उन्हें समाज से अलग-थलग कर दिया जाता है। इसका मुख्य कारण यह है कि उन्हें न तो पुरुषों में रखा जा सकता है और नहीं महिलाओं में जो लोग लैंगिक आधार पर विभाजन की पुरातन व्यवस्था का अंग है।
प्रबंधक अजय गौड़ ने कहा कि उनके सामाजिक बहिष्कार और उनके साथ होने वाले भेदभाव का प्रमुख कारण है। इसके फल स्वरुप ये शिक्षा हासिल नहीं कर पाते और न ही रोजगार पाते हैं। इसलिए भीख मांगने के सिवा उनके पास कोई विकल्प नहीं रहता। सामान्य लोगों के लिए उपलब्ध चिकित्सा सुविधाओं का लाभ तक नहीं उठा पाते।
किन्नर समाज के लोग अपनी आलिंगन भी देह को लेकर जन्म से मृत्यु तक अपमानित प्रश्न और संघर्ष में जीवन व्यतीत करते हैं तथा आजीवन अपनी अस्मिता की तलाश में ठोकर खाते हैं। हिंदी साहित्य में लिखी आत्मकथाओं में देखने पर सहज ही ज्ञात होता है कि इनका जीवन कितना कठिन और संघर्ष से भरा है। सामाजिक यथार्थ को दर्शाने की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण है। अधूरी देह क्यों मुझे बनाया, बताइए ईश्वर तुझे यह क्या सोहाया।
किसी का प्यार हूं ना वास्ता हूं। ना तो मंजिल हूं ना मैं रास्ता हूं। हम सभी को ऊपर के भगवान द्वारा बनाए हुए फिल्म सभी पर हमें सम्मान करना चाहिए और उनके साथ भी वही व्यवहार करना चाहिए जो आमतौर पर हम एक दूसरे के साथ करते हैं इस मौके पर विद्यालय की सभी उपस्थित अध्यापक और अध्यापिकाओं इन सभी का स्वागत सत्कार कर आशीर्वाद लिया।
इस अवसर पर श्रीमती राधिका शर्मा, रिंकी अग्रवाल, रेनू सारस्वत, मोहित गौड़, भावना माहौर, कुमारी रानी, कुमारी गोल्डी अग्रवाल, भारती धाकरा, पूजा सिसोदिया, सागर वासने, रेनू गुप्ता, गायत्री निम्रा, मंजरी शर्मा, राजेश गोस्वामी, नीलम वशिष्ठ, निशा कुरैशी, नीतू कुमारी, बबिता शर्मा, निखिल वर्मा, प्रीति, शीतल शर्मा राखी गौड़ आदि उपस्थित थे।
लेटेस्ट न्यूज़
ट्रांसफार्मर खोलकर फैलाया आॅयल चोरी की काॅयल जेई ने कराई रिपोर्ट दर्ज
September 6, 2024
7:28 pm
अज्ञात ने गुमराह कर गहने और नगदी ठगी
September 6, 2024
7:26 pm
चोर गिरफ्तार कर भेजा जेल बाल अपचारी को लिया निगरानी में
September 5, 2024
6:54 pm
शराबी ने पीटकर युवक किया घायल
September 4, 2024
7:05 pm
सेंट आर.एच.काॅन्वेंट स्कूल में किन्नर समाज को जोरदार स्वागत
WhatsApp
Facebook
Twitter
Email