Explore

Search
Close this search box.

Search

October 9, 2024 5:47 pm

लेटेस्ट न्यूज़

सिकंदराराऊ के पोरा में पिता ने अपने दो के साथ मिलकर खेली खून की होली

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

छप्पर में सो रही दंपती की पिता और दो पुत्रों ने कुल्हाड़ी से काटकर की हत्या, दो हिरासत में
दोहरे हत्याकांड से मची सनसनी

सिकंदराराऊ – रंगो के पर्व होली को लोग एक दूसरे को रंग गुलाल लगाकर एकसाथ मना रहे थे । वही गांव पोरा में एक पिता ने दोपहर को हुए विवाद के बाद रात्रि को ही अपने दो पुत्रों के साथ मिलकर छप्पर में सो रही एक दंपती की कुल्हाड़ी से काट कर हत्या कर दी। पिता पुत्रो ने खून की होली खेली । दोहरे हत्याकांड से क्षेत्र में सनसनी मच गई । घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई । पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया और मृतक दंपती के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है । मामले की रिपोर्ट मृतक के पुत्र ने पिता एवं दो पुत्रों के खिलाफ कोतवाली में दर्ज कराई है। पुलिस ने मामले में आरोपी पिता और एक पुत्र को हिरासत में लिया और उनकी निशानदेही से हत्या में प्रयुक्त लाठी डंडे एवं कुल्हाड़ी को बरामद किया है । पुलिस एक नामजद आरोपी की तलाश में जुट गई है ।
गांव पोरा के बाहर सोमवार की रात्रि 45 वर्षीय बॉबी पुत्र महावीर व 36 वर्षीय उनकी पत्नी सुनीता अपने खेत में बने मकान के बाहर छप्पर में चारपाई पर सो रहे थे। तभी रात्रि 10:30 बजे करीब गांव के ही नन्नू पुत्र देवीलाल एवं उसके दो पुत्र राजकुमार एवं रामू कुल्हाड़ी-डंडे लेकर छप्पर में आ गए। तीनों ने सोते हुए बॉबी के ऊपर कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ प्रहार किए । जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। वही पास में सोई पत्नी सुनीता जान बचाने के लिए भागी तो 20 मीटर दूर उसे पगडंडी पर गिराकर कुल्हाड़ी से काट दिया। दोनों की मौके पर ही मृत्यु हो गई। बताया जाता है कि बॉबी ने मकान में ही गुटखा-तंबाकू की दुकान खोल रखी थी । सोमवार की दोपहर उसका नन्नू से किसी बात पर झगड़ा एवं मारपीट हो गई थी। पास ही में भट्टे पर काम कर रहे हैं मजदूरों ने नन्नू को बचा लिया। रात होते ही नन्नू के सिर पर खून सवार हो गया और उसने अपने दो पुत्रों के साथ पति-पत्नी की निर्मम हत्या की वारदात को अंजाम दे दिया ।
झोपड़ी के पास कमरे में ही बॉबी का पुत्र पंकज 19 वर्ष सो रहा था, उसने जब सारा मंजर देखा तो वह अपनी जान बचाने के चलते चुपचाप झोपड़ी में ही बैठा रहा। मौका मिलते ही भाग कर उसने पास के सौंफ के खेत में छुप कर अपनी जान बचाई । घटना के बाद वह चीख़ता हुआ भागा तो काफी भीड़ एकत्रित हो गई । रात्रि में ही पुलिस अधीक्षक हाथरस निपुण अग्रवाल एवं अपर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मौके पर पहुंच गए। मृतक बॉबी के घर में उसके पुत्र पंकज तथा पुत्री चांदनी बचे हैं। वारदात के समय चांदनी अपने गांव वाले घर में थी । नामजद आरोपी नन्नू पास के भट्ठे पर चौकीदार की नौकरी करता हैं । वह पास के गांव टोडरपुर का रहने वाला है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतक दंपती के शवो को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भिजवाया दिया ।

dainiklalsa
Author: dainiklalsa

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर