हाथरस-16 मई। काका हाथरसी स्मारक समिति के अध्यक्ष एंव सेवानिवृत्त आयुक्त डॉ. आर.के. भटनागर की प्रेरणा से काका हाथरसी स्मारक समिति के तत्वावधान में वी.एम.पब्लिक स्कूल रामनगर कॉलोनी कामरेड भगवानदास मार्ग मुरसान गेट के सौजन्य से 17 मई से 31 मई तक शाम 4 बजे से 6 बजे तक काका हाथरसी स्मारक भवन पर समर कैंप का आयोजन किया जा रहा है।
समर कैंप के लिए डॉ. प्रवीण देव रावत एवं डॉ. कपिल शर्मा को संयुक्त रूप से संयोजक नियुक्त किया गया है। संयोजकों ने बताया कि उक्त समर कैंप का विधिवत शुभारंभ नगर पालिका अध्यक्ष श्वेता चैधरी द्वारा किया जाएगा। संयोजक द्वय ने यह भी बताया कि समर कैंप के मुख्य आयोजन डांस, पेंटिंग, स्केटिंग, मेहंदी, हस्त लेखन सुधार, ज्वेलरी मेकिंग, सिलाई, आर्ट एंड क्राफ्ट, हेयर स्टाइलिंग एवं जूडो कराटे होंगे।
उन्होंने बताया कि समर कैंप में श्रीमती रितु बंगा अरोड़ा, श्रीमती प्राची डागोर, श्रीमती शुभिका अग्रवाल, श्रीमती शालू सिंगर, मुकुल शर्मा, मनीष कौशिक एवं कौशल कुमार द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा।
जिसके व्यवस्थापको में डॉ. एस.सी. शर्मा पूर्व प्राचार्य, दिनेश सेकसरिया, डॉ.बीपी सिंह, शरद अग्रवाल, सुधाकर गौतम, विद्यासागर विकल, गोपाल चतुर्वेदी, आशु कवि अनिल बोहरे एवं डॉ. जितेंद्र शर्मा, एस.के. शर्मा, सूरजपाल सिंह आदि होंगे। समस्त आयोजक मंडल ने छात्र-छात्राओं से अपील की है कि उक्त अवसर का लाभ अवश्य उठाएं। समर कैंप में अधिक से अधिक छात्र-छात्राएं प्रशिक्षण प्राप्त करें।
लेटेस्ट न्यूज़
ट्रांसफार्मर खोलकर फैलाया आॅयल चोरी की काॅयल जेई ने कराई रिपोर्ट दर्ज
September 6, 2024
7:28 pm
अज्ञात ने गुमराह कर गहने और नगदी ठगी
September 6, 2024
7:26 pm
चोर गिरफ्तार कर भेजा जेल बाल अपचारी को लिया निगरानी में
September 5, 2024
6:54 pm
शराबी ने पीटकर युवक किया घायल
September 4, 2024
7:05 pm
समर कैंप का आयोजन 17 से 31 मई तक: अपील
WhatsApp
Facebook
Twitter
Email