ठाकुर जी के रथ में हवाई जहाज के पहिए लगवाने वालों का सम्मानःशिखर निर्माण, रथ मंजिल जीर्णोद्धार,
निःशुल्क गुलाल एवं पोशाक सेवा देने वालों का सम्मानःहाईस्कूल टाॅप करने वाली बेटी सम्मानित
हाथरस-14 मई। श्री गोविंद भगवान के 113 वें रथयात्रा महोत्सव का गत शुक्रवार को सम्मान एवं समापन समारोह श्री गोविंद भगवान मंदिर प्रांगण में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में विशेष सहयोग देने वालों को सम्मानित किया गया।
घंटाघर स्थित मंदिर श्री गोविंद भगवान के प्रांगण में आयोजित समापन एवं सम्मान समारोह के अंतर्गत स्व. रामशंकर वाष्र्णेय (भूतपूर्व अध्यक्ष नगर पालिका) जिन्होंने ठाकुर जी के रथ में बाहर से लाकर हवाई जहाज के पहिए लगवाए उनके परिवार को सम्मानित करते हुए सम्मान दिया गया । कृष्ण मुरारी वाष्र्णेय कातिब जिन्होंने ठाकुर जी के गर्भगृह के शिखर का निर्माण कराया और मदन मोहन वाष्र्णेय अपना वाले जिन्होंने ठाकुर जी के रथ की मंजिलों का जीर्णोद्धार कराया गया और इन सभी का सम्मान मंदिर श्री गोविंद भगवान द्वारा संचालित श्री गोविंद भगवान रथयात्रा महोत्सव की अध्यक्ष श्रीमती दीप्ती वाष्र्णेय एवं उनके पति व प्रतिनिधि नवीन गुप्ता अपेक्स द्वारा किया गया। इन सभी का पटका,माला एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
रंगभरनी एकादशी मेले में गुलाल की निःशुल्क सेवा के लिए रामबाबू लाल राजकुमार रंग वाले, सोनू जनरल स्टोर, जगदीश, प्रकाश, मुकेश चंद रंग वालों का भी पटका, माला एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मान किया गया। ठाकुर जी के अभिषेक उपरांत अलग-अलग दिनों पर पोशाक की सेवा देने वालों में दीपक गुप्ता, शिवकुमार वाष्र्णेय, राधिका ड्रेसेज, दाऊदयाल वाष्र्णेय का भी पटका, माला, प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान किया गया। साथ ही कन्हैयालाल वाष्र्णेय अपना वालों का रघुनंदन धर्मशाला का 5 दिन के लिए निःशुल्क सहयोग देने पर विशेष सम्मान किया गया । साथ में और भी साथी जिन्होंने विशेष सहयोग किया, उन सभी का भी माला, पटका एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान किया गया ।एक बेटी खुशबू वाष्र्णेय जिसने हाईस्कूल में पूरे जिले में सर्वाधिक अंक प्राप्त करके टॉप किया है उसको भी सम्मानित किया गया । इसी तरह से और भी विशेष व्यक्तियों को सम्मानित किया गया। मेला अध्यक्ष दीप्ति वाष्र्णेय ने सभी का आभार व्यक्त किया । उसके बाद भगवान श्री गोविंद जी मेला महोत्सव का समापन किया गया। इस मौके पर मेला कमेटी एवं मंदिर कमेटी के सभी सदस्य मौजूद थे ।