हाथरस-1 अप्रैल। श्री गोविंद भगवान के 113 वें रथयात्रा महोत्सव के दसवें दिन विशाल होली मिलन एवं सम्मान समारोह का आयोजन बड़े ही शानदार तरीके से किया गया। सम्मान समारोह में वाष्र्णेय समाज के विभिन्न क्षेत्रों में मेधावी छात्र छात्राओं, अधिकारी, व्यापारी, समाजसेवी, वरिष्ठ वयोवृद्ध आदि को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्रीमती राजकुमारी वाष्र्णेय धर्मपत्नी उद्योगपति नन्नूमल गुप्ता सुपारी वालों द्वारा गणेश जी, राधा गोविंद एवं अक्रूर जी की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलन एवं माल्यार्पण करके किया गया।
श्री गोविंद भगवान रथयात्रा महोत्सव के तहत आयोजित विशाल होली मिलन एवं सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि को महोत्सव अध्यक्ष दीप्ति वाष्र्णेय ने पीत वस्त्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। सर्वप्रथम अतिथियों का स्वागत गणेश वंदना एवं स्वागत गान से किया गया। कार्यक्रम में बाहर से बुलाये गये स्वरूपों के संग सभी अतिथियों ने होली मिलन समारोह में नृत्य का फूलों की वर्षा का जमकर आनंद लिया। कार्यक्रम का विशेष आकर्षण मयूर नृत्य रहा।
सम्मान समारोह में वाष्र्णेय समाज की विभिन्न क्षेत्रों की मेधावी प्रतिभाओं, 75 वर्ष से ऊपर के वरिष्ठ नागरिकों का एवं स्वर्ण जयंती कपल को सम्मानित किया गया। अंत में सभी लोगों ने प्रसादी प्राप्त की। कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ. कुनाल वाष्र्णेय एवं सुधि वाष्र्णेय ने किया। अंत में सभी अतिथियों का अध्यक्ष दीप्ति वाष्र्णेय ने आभार प्रकट किया।
कार्यक्रम में सीमा, माधुरी, प्रीति, रजनी आंधीवाल, अनुपम, अनुराधा, रितु, नम्रता, साक्षी, प्रीति, पूजा, डिंपल, आरती, मीनाक्षी, कुसुम, तुलसी रानी, श्वेता, उषा, रितु, भावना, प्रभा, दीपिका, वंदना, सीखा, सीमा, आशा, कल्पना, मंदिर अध्यक्ष मुकुल आनंद, मंदिर संरक्षक एवं मेला निर्देशक कृष्ण मुरारी वाष्र्णेय, मेला अध्यक्ष प्रतिनिधि नवीन गुप्ता, रामगोपाल दाल वाले, मदन मोहन दाल वाले, अरविंद वाष्र्णेय फ्लोर मिल वाले, दुर्गेश गुप्ता, प्रवीण गुप्ता, संदीप वाष्र्णेय, विपिन अतुल चैधरी, लक्ष्मीकांत सर्राफ, रंजीत वाष्र्णेय, मनु आनंद, योगेंद्र कुल्ली, मदन गोपाल वाष्र्णेय, योगेश कुमार शानू, संचय, नवीन, दिनेश चंद गुप्ता दाल वाले, मनोज जीरा वाले, विपिन वाष्र्णेय, संदीप वाष्र्णेय, दीपक वाष्र्णेय, कन्हैया लाल तेल वाले, अनिल वाष्र्णेय तेल वाले, शैलेंद्र सर्राफ, लब्बू मास्टर शिवकुमार वाष्र्णेय, श्रीमती सर्वेश वाष्र्णेय, युवा ट्रांसपोर्टर राहुल गुप्ता, श्रीमती दुर्गेश वाष्र्णेय, अमित वाष्र्णेय, रामकुमार वाष्र्णेय, गौरव वाष्र्णेय, प्रवीण वाष्र्णेय गोल्ड मोहर वाले, विजय वाष्र्णेय, तरुण पंकज, सुमित वाष्र्णेय कॉलोनाइजर आदि के अलावा मंदिर कमेटी के सदस्य एवं शहर के वाष्र्णेय समाज के लोगों की भारी भीड़ मौजूद थी।