हाथरस- 15 मार्च। सिकन्द्राराऊ रोड पर कस्बा सलेमपुर स्थित शाकुंतलम कॉलेज फॉर टीचर एजुकेशन में बी. एड़. द्वितीय वर्ष में अध्यनरत छात्राओं को स्मार्टफोन/टैबलेट वितरण योजना के अंतर्गत स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया और छात्राओं को स्मार्टफोन व टैबलेट वितरित किए गए।
सलेमपुर कस्बा स्थित शाकुंतलम कॉलेज फॉर टीचर एजुकेशन में बी. एड. द्वितीय वर्ष में अध्यनरत छात्राओं के लिए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित महत्वाकांक्षी योजना स्मार्टफोन टैबलेट वितरण योजना के अंतर्गत स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि सदर विधायक श्रीमती अंजुला माहौर, विशिष्ट अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष शरद माहेश्वरी, अतिथि वरिष्ठ अधिवक्ता राजेंद्र प्रसाद शर्मा एड., हेम सिंह ठेंनुआ, डॉ. डीके दीक्षित, महाविद्यालय संस्थापक राधेश्याम शर्मा ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर व दीप प्रज्जवलित कर किया गया।
कार्यक्रम में सदर विधायक श्रीमती अंजुला माहौर ने छात्राओं से स्मार्टफोन का प्रयोग कर उनके भविष्य को उज्जवल बनाने तथा शिक्षा के क्षेत्र में ऑनलाइन शिक्षा से अधिक ज्ञान अर्जित करने के बारे में बताया। उन्होंने गुरु के स्थान को सर्वोच्च बताते हुए कहा कि कैसे विद्यार्थी गुरु की मदद से अपने भविष्य को स्वर्णिम बना सकते हैं।
महाविद्यालय प्रबंध समिति सचिव राजेश शर्मा ने इस मौके पर बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा विद्यार्थियों के कल्याण हेतु बहुत सारी योजनाएं चलाई जा रही हैं। जिसमें से एक योजना स्मार्टफोन वितरण है। छात्र-छात्रा स्मार्टफोन का उपयोग कर अपनी पढ़ाई को डिजिटल दुनिया से जोड़कर बेहतर शिक्षा प्राप्त कर सकेंगे तथा वह फोन का उपयोग अपने कामकाज में भी कर सकेंगे।
इस मौके पर महाविद्यालय की छात्राओं को जहां स्मार्टफोन वितरित किए गए। वहीं कार्यक्रम में सुधीर गौतम, डॉ. ममता देवी, निर्देश कुमार, ओमवीर सिंह ,सुशील कुमार, विवेक रावत, शंकर लाल, सचिन, परिधि, अदिति, निवेदिता, प्राची, आरती, ज्योति, नंदिनी गुप्ता, वर्षा, नीतू, मोहित, अंजू, रेनू, पूजा, महिमा नवीन, राज रतन, परदेसी, माधव, प्रशांत आदि मौजूद थे। कार्यक्रम का कुशल संचालन राजेंद्र प्रसाद शर्मा द्वारा किया गया तथा कार्यक्रम के अंत में महाविद्यालय प्रबंधक बीके शर्मा द्वारा सभी आगुन्तकों का विद्यालय परिवार की ओर से आभार एवं धन्यवाद किया गया।
लेटेस्ट न्यूज़
जुए में दो पक्ष भिड़े, जमकर चले लाठी डंडे एवं हुआ पथरावःआधा दर्जन हुए घायल
December 6, 2024
6:24 pm
विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौतःआरोप
December 4, 2024
6:46 pm
62 वर्षीय वृद्ध ने 8 वर्षीय बालक के साथ किया कुकर्म
December 4, 2024
6:25 pm
पिता ने बेटी को बहला फुसलाकर भगा ले जाने की कराई रिपोर्ट दर्ज
December 4, 2024
6:08 pm
शाकुंतलम काॅलेज में बीएड छात्राओं को बांटे स्मार्टफोन
WhatsApp
Facebook
Twitter
Email