हाथरस-9 अप्रैल। श्री ब्राह्मण महासभा के तत्वावधान में आज शहर में चैत्र शुक्ल नवरात्रि पर प्रतिपदा को आयोजित व्रिपकुल शिरोमणि भगवान श्री परशुराम जी की विशाल व भव्य 46 वीं शोभायात्रा का शुभारंभ हो गया है और शोभायात्रा पूरे शहर में भ्रमण कर रही है। वहीं शोभायात्रा में विप्र समाज की भारी भीड़ उमड़ रही है और शोभायात्रा का जगह-जगह पर स्वागत अभिनंदन किया जा रहा है।
श्री ब्राह्मण महासभा के तत्वावधान में में आज शहर में आयोजित विशाल एवं भव्य 46वीं भगवान श्री परशुराम जी की शोभायात्रा का शुभारंभ परंपरागत रूप से आगरा रोड स्थित चित्रकूट बगीची से विधिवत पूजा अर्चना के साथ हो गया है और शोभायात्रा शुभारंभ के मौके पर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष ब्रजबहादुर भारद्वाज, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सीमा उपाध्याय, अलीगढ़ कोल विधायक अनिल पाराशर, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष विनोद उपाध्याय, प्रमुख शिक्षाविद डॉ. उमाशंकर शर्मा लॉर्ड, पूर्व मंत्री मुकुल उपाध्याय, ब्लॉक प्रमुख रामेश्वर उपाध्याय, ब्लॉक प्रमुख सदर श्रीमती पूनम पांडे, वरिष्ठ नेता एवं प्रमुख समाजसेवी डॉ. अविन शर्मा आदि विशेष रूप से मौजूद थे तथा सभी अतिथियों का स्वागत श्री ब्राह्मण महासभा अध्यक्ष पं. मदन मोहन गौड़ एडवोकेट,मुख्य संयोजक सुभाष उपाध्याय कोल्ड वाले, संयोजक बालकिशन शर्मा बालो गुरु, सचिन गौड, कृष्णकांत रावत, अरूण उपाध्याय द्वारा दुपट्टा ओढ़ाकर किया गया। विशाल शोभायात्रा में दर्जनों झांकियां एवं बैण्ड शोभायात्रा की शान में चार चांद लगाते हुए धूम मचा रहे हैं और शोभायात्रा को देखने के लिए शहर भर में भारी भीड़ उमड़ रही है।