हाथरस-12 अप्रैल। प्रसिद्ध दो दिवसीय गणगौर जी महाराज की भव्य शोभायात्रा बीती रात्रि को शहर में भारी धूमधाम के साथ निकाली गई और शोभायात्रा का शुभारंभ बड़ी कोठी बंदरबन कमला बाजार से हुआ । श्री गणगौर जी महाराज भव्य शोभायात्रा का आज दूसरे दिन भी शहर में कई बाजारों में भ्रमण के बाद विधिवत समापन होगा।
शोभायात्रा का शुभारंभ समाज के प्रतिष्ठित समाजसेवी श्रीकृष्ण वर्मा एवं उनके परिवार द्वारा गणगौर जी की महाआरती कर शुभारंभ किया गया।
श्रीकृष्ण वर्मा के परिवार एवं सहजनों के साथ कांस्यकार समाज के वरिष्ठ बुजुर्गों व विशेष लोगों का श्री गणगौर जी महाराज मेला कमेटी द्वारा अंग वस्त्र पहनाकर स्वागत किया। पुष्प वर्षा कर सभी का अभिनंदन किया।
शोभायात्रा में लगभग एक दर्जन झांकियां शहर में निकाली गई तथा जगह-जगह डोला का स्वागत और मेले के पदाधिकारियों का सम्मान किया गया। मेला समिति द्वारा भी सर्वसमाज के प्रतिष्ठतजनों का भी फूल माला, अंग वस्त्र तथा प्रतीक चिन्ह भेंट कर सभी का सम्मान किया गया।
शोभायात्रा में आकर्षित झांकियां के साथ-साथ सबसे आगे महाकाली अपनी सैकड़ांे उत्साही भीड़ के साथ अपना वैभव और कला का प्रदर्शन कर रही थी। उनके पीछे और झांकियां के साथ सुंदर सजी हुई भगवान सहस्त्रार्जुन महाराज, राधा कृष्ण, राष्ट्र भक्ति से ओतप्रोत झांकी, भारतीय धार्मिक सुंदर संस्कृत झांकी, सनातन हिंदू धर्म रक्षा करने वाली झांकियां बहुत मनोरम दृश्य प्रस्तुत कर रही थीं।
सभी दर्शनार्थी का मन मोह रही थीं साथ में अखाड़े के कलाकार अपना सुंदर विहंगम कला प्रदर्शन कर रहे थे। जो कि भारतीय संस्कृति का जीवंत उदाहरण है।
डोला में विराजमान भगवान श्री गणगौर की महाराज के अत्यंत मनमोहक और मनोरम छटा और छवि देखकर लोग अभीभूत होकर जय घोष का नाद कर रहे थे। जगह-जगह उनकी आरती और प्रसाद वितरण किया गया।
श्री गणगौर जी महाराज शोभायात्रा में भाजपा जिलाध्यक्ष शरद माहेश्वरी, मुरसान ब्लाक प्रमुख रामेश्वर उपाध्याय, निवर्तमान पालिका अध्यक्ष आशीष शर्मा, सांसद प्रतिनिधि ठाकुर राजेश कुमार सिंह गुड्डू भैया के अलावा श्री गोविंद भगवान रथयात्रा महोत्सव की अध्यक्ष श्रीमती दीप्ति वाष्र्णेय, अध्यक्ष प्रतिनिधि नवीन गुप्ता एपेक्स, वरिष्ठ नेता ललतेश गुप्ता, रूपकिशोर जीके, भाजपा शहर महामंत्री कृष्ण मुरारी वाष्र्णेय, प्रमुख व्यापारी नेता प्रेम प्रकाश शर्मा पागल गुरु आदि भी शोभायात्रा में शामिल हुए और गणगौर जी महाराज के दर्शन कर आशीर्वाद लिया। वहीं आयोजकों द्वारा सभी अतिथियों का दुपट्टा ओढ़ाकर व प्रतीक चिन्ह भेंट कर स्वागत व सम्मान किया गया।
श्री गणगौर जी महाराज शोभायात्रा महोत्सव के मौके पर शोभायात्रा में विशेष रूप से शहर के प्रमुख समाजसेवी एवं उद्यमी तथा रामबाग इंटर कॉलेज के प्रबंधक नरेश कुमार वर्मा, ओमप्रकाश वर्मा कलसा वाले, ओमप्रकाश वर्मा मार्केट वाले, रमेश कूलवाल, पप्पन वर्मा, कमल प्रकाश वर्मा, गोपाल वर्मा रामदरबार, ओमप्रकाश बागडी, वरिष्ठ व्यापारी नेता महेश वर्मा, दिनेश सरदाना, फेम के जिलाध्यक्ष सुरेश अग्रवाल, ठाकुर जोगेंद्र सिंह, ललित शर्मा लब्बू पंडित आदि भी प्रमुख रूप से शामिल थे।
भगवान गणगौर जी के रथ के साथ अध्यक्ष मनीष वर्मा, महामंत्री महेश वर्मा (सेनापति), महामंत्री देवेंद्र वर्मा, मेला संयोजक रवि वर्मा, दिलीप वर्मा, कोषाध्यक्ष पंकज वर्मा कृष्ण वर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजीव वर्मा (टिंकू), उपाध्यक्ष दाऊजी वर्मा, लक्ष्मण दास ,राजू लाल, योगेश वर्मा, सुमित वर्मा, प्रेमचंद वर्मा, सचिन कुमार, शीलू वर्मा, अंकित वर्मा, गोपाल आदि तमाम सामाजिक व कांस्यकार बंधु शामिल थे।