वृद्धों को दवाओं के साथ कराया योगःवृद्धों की सेवा करें
हाथरस-21 मई। जिला होम्योपैथिक विभाग द्वारा आज जिला होम्योपैथिक अधिकारी के नेतृत्व में वृद्धाश्रम में होम्योपैथिक शिविर लगाकर मरीजों को होम्योपैथिक दवाइयाँ दी गईं और योग कराया गया।
जिला होम्योपैथिक अधिकारी डॉ. अशोक चैहान ने कहा कि वृद्धों की सेवा करने से हम समाज में समर्थ, समझदार और सहानुभूति भरे नागरिक बनते हैं। हमें उनकी सुविधा के लिए उपलब्ध रहना चाहिए और उनकी चिंता करनी चाहिए। इससे हम न केवल उन्हें सम्मान देते हैं, बल्कि हमारे अन्य सदस्यों को भी उन्हें सम्मान देने की दिशा में प्रेरित करते हैं।
जिला होम्योपैथिक अधिकारी ने इन सभी भावनाओं को ध्यान में रखते हुए जिला होम्योपैथिक चिकित्सा विभाग द्वारा आवासीय वृद्धाश्रम मीतई रोड पर होम्योपैथिक चिकित्सा शिविर और योग शिविर का कार्यक्रम किया गया। जिसमें सभी वृद्धजनों को उनकी बीमारियों के अनुसार परीक्षण करके होम्योपैथिक औषधियाँ वितरित कीं गईं और सभी को योग अभ्यास कराया।
जिला होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारी डॉ. अशोक चैहान द्वारा बताया कि शिविर में डॉ. निमिषा कैथ और योग प्रशिक्षक आकांक्षा माहेश्वरी एवं योग सहायक ज्ञान प्रकाश ने सेवाएं प्रदान कीं।