प्रतिभाओं को निखारने हेतु वी.एम.पब्लिक स्कूल के सहयोग से आयोजित 15 दिवसीय
हाथरस-18 मई। शहर के ओढ़पुरा तिराहे स्थित काका हाथरसी स्मृति भवन में वी.एम. पब्लिक के सहयोग से 15 दिवसीय समर कैम्प आयोजित किया जा रहा हैं। जिसमें प्रशिक्षण लेने के लिए छात्र-छात्राओं एवं महिलाओं की भारी भीड़ उमड़ रही है।
शहर के कामरेड भगवानदास मार्ग मुरसान गेट पर त्रिपुरारी नगर स्थित वीएम पब्लिक स्कूल के सहयोग से आयोजित 15 दिवसीय विशाल समर कैंप का आयोजन ओढ़पुरा तिराहा स्थित काका हाथरसी स्मारक पर किया जा रहा है और समर कैंप शिविर का शुभारम्भ पालिकाध्यक्ष श्वेता चैधरी ने काका हाथरसी की प्रतिमा पर माल्यार्पण तथा फीता काट कर किया। कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथि के रूप में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी तथा कवियत्री मीरा दीक्षित उपस्थित थीं। कार्यक्रम की अध्यक्षता शरद अग्रवाल डिब्बा वालों द्वारा की गई तथा कार्यक्रम का संचालन वीएम पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर डा. जितेंद्र शर्मा द्वारा किया गया। कार्यक्रम में भारी संख्या में बच्चे तथा उनके अभिवावकगण उपस्थित थे।
मुख्य अतिथि पालिकाध्यक्ष श्रीमती श्वेता चैधरी ने कहा कि इस तरह के आयोजन से बच्चांे को पढ़ाई के साथ साथ अन्य क्षेत्रों में भी अपनी प्रतिभा निखारने का अवसर प्राप्त होता है। उन्होंने अभिवावकों की भी प्रंशंसा करते हुए कहा कि जो अभिवावक अपना कीमती समय निकाल कर यहाँ उपस्थित हुए हैं, वह निश्चित ही अपने बच्चों के भविष्य को लेकर जागरूक हैं। उन्होंने कार्यक्रम आयोजक डा. जितेंद्र शर्मा तथा ऋतु बांगा अरोरा को भी धन्यवाद दिया। कार्यक्रम को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी व जिला कार्यक्रम अधिकारी ने भी सम्बोधित किया तथा बच्चों को पूरे जोश के साथ कैम्प में भाग लेने की अपील की।
कार्यक्रम में डॉ. वी.पी.सिंह, मुकुल शर्मा, वीएम पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्या मनीषा शर्मा, शालू सेंगर, शुभिका अग्रवाल, प्राची डांगर आदि मौजूद थे।