हाथरस-24 मई। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में वामा सारथी पुलिस फैमिली वैलफेयर एसोसिएशन के तत्वाधान में आज पुलिस लाइन में पुलिस परिवार के बच्चों हेतु आयोजित 7 दिवसीय समर कैम्प का शुभारंभ किया गया। जिसमें बच्चों को मानसिक एवं शारीरिक रुप से स्वस्थ रहने हेतु योगाभ्यास कराया गया।
आज वामा सारथी पुलिस फैमिली वैलफेयर एसोसिएशन के तत्वावधान में रिजर्व पुलिस लाइन में पुलिस परिवार के बच्चांे हेतु आयोजित 7 दिवसीय समर कैम्प का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर वामा सारथी प्रभारी राजकुमार, प्रभारी मॉनीटरिंग सैल श्याम सिंह, एसआई सतीशचन्द्र वाचक अपर पुलिस अधीक्षक आदि अधिकारी/कर्मचारीगण एवं पुलिस लाइन में आवासित पुलिसकर्मियों के बच्चे मौजूद रहें।
इस दौरान बच्चों को योगाचार्य हरिओम पाठक द्वारा मानसिक एवं शारीरिक रुप से स्वस्थ रहने एवं आत्मबल मजबूत करने के लिए योगाभ्यास का आयोजन कराया गया तथा समर कैम्प में बच्चांे को सदाचार को जीवन में अपनाने एवं इसके महत्व को समझाया गया तथा बताया गया कि स्वस्थ मन, स्वस्थ शरीर व आनन्दपूर्ण जीवन के लिये योगाभ्यास एवं खेल कूद बहुत जरूरी है । योगाभ्यास, खेलकूद से बच्चों को खुशी मिलती है तथा मानसिक विकास की बढोत्तरी होती है। हम सभी को प्रतिदिन योगाभ्यास जरूर करना चाहिए योग करने से हम शारीरिक एवं मानसिक रुप से स्वस्थ रहते है।
लेटेस्ट न्यूज़
ट्रांसफार्मर खोलकर फैलाया आॅयल चोरी की काॅयल जेई ने कराई रिपोर्ट दर्ज
September 6, 2024
7:28 pm
अज्ञात ने गुमराह कर गहने और नगदी ठगी
September 6, 2024
7:26 pm
चोर गिरफ्तार कर भेजा जेल बाल अपचारी को लिया निगरानी में
September 5, 2024
6:54 pm
शराबी ने पीटकर युवक किया घायल
September 4, 2024
7:05 pm
वामा सारथी ने बच्चों के लिए शुरू कराया 7 दिवसीय समर कैंप
WhatsApp
Facebook
Twitter
Email