सिकंदराराऊ – भाईचारा सेवा समिति के तत्वावधान में लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर की जयंती धूमधाम के साथ मनाई गई । मुख्य अतिथि भाईचारा सेवा समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष महेश यादव संघर्षी, हरपाल सिंह यादव ने संयुक्तरूप से माता अहिल्याबाई होल्कर के छविचित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर किया । महेश यादव संघर्षी ने सम्बोधित करते हुए कहा कि वीरांगना लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर ने मानवता के कल्याण एवं शिक्षा के विकास के जो मानदंड स्थापित किए हैं । वे सदैव अनुकरणीय रहेंगे । हम सभी को लोकमाता द्वारा बताए गए मार्गो पर चल कर सीख लेनी चाहिए । समाज में फैली कुरीतियों का त्याग करना चाहिए। इस मौके पर देवा बघेल,यादराम बघेल, राकेश बघेल एड,रिंकू यादव, अतुल बघेल, विकास बघेल, दीपक यादव, धर्मेन्द्र बघेल, यशपाल बघेल, चन्द्रप्रकाश बघेल, पवन बघेल, राधेश्याम बघेल एड,यतेन्द्र बघेल, डा संजय कुमार ,दिनेश कुमार आदि मौजूद रहे ।
लेटेस्ट न्यूज़
बाइस क्वार्टर अवैध देशी शराब सहित गिरफ्तार कर भेजा जेल
November 10, 2024
6:12 pm
विद्युत कर्मियो के साथ मारपीट करने वाला हिस्ट्रीशीटर दीपा गिरफ्तार
November 9, 2024
5:13 pm
दबंग परिवार से पीडित ग्रामीणों ने की एसपी से शिकायत
November 8, 2024
5:22 pm
लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर की मनाई जयंती
WhatsApp
Facebook
Twitter
Email