हाथरस-24 मई। शहर के तालाब ओवरब्रिज के निकट अलीगढ़ रोड पर आज एक रोडवेज बस ने एक ऑटो में टक्कर मार दी। जिससे ऑटो में सवार 6 सवारियां घायल हो गई और घायलों को जहां उपचार हेतु जिला अस्पताल भिजवाया गया। वहीं मौके पर लोगों की भारी भीड़ लग गई।
बताया जाता है आज दोपहर एक ऑटो सासनी से सवारियों को लेकर हाथरस आ रहा था और टेंपो में करीब 6 सवारियां बैठी हुई थी तथा जब टेंपो तालाब ओवरब्रिज के निकट अलीगढ़ रोड पर भैरव मंदिर के पास पहुंचा तो सामने से जा रही एक रोडवेज बस ने ऑटो में टक्कर मार दी। जिससे ऑटो में सवार सवारियां घायल हो गई तथा टेंपो भी क्षतिग्रस्त हो गया। घटना के बाद बस चालक भाग गया।घटना के बाद मौके पर लोगों की जहां भीड़ लग गई।वहीं घायल सवारियों को उपचार हेतु जिला अस्पताल भिजवाया गया तथा घायलों में हरीसिंह, मुन्नी देवी व सुभाष हैं। जबकि मामूली रूप से अन्य 3 सवारी भी घायल हो गई तथा मौके पर पहुंची पुलिस ने टेंपो को रोड पर से हटवाकर साइड़ में खड़ा करा दिया। जिसके बाद आवागमन शुरू हो गया
लेटेस्ट न्यूज़
गैंगस्टर एक्ट में कोर्ट ने सुनाई 2 वर्ष सश्रम कारावास की सजा
October 7, 2024
8:27 pm
अपहरण कर हत्या के मामले में मिला आजीवन काराबास और जुर्माना
October 5, 2024
4:55 pm
सिकन्द्राराऊ हादसे के आरोपियों की की कोर्ट में पेशी
October 4, 2024
7:42 pm
एंटी रोमियो टीम ने शोहादा किया गिरफ्तार
October 3, 2024
7:30 pm
रोडवेज ने आॅटो में मारी टक्करः6 सवारी घायल
WhatsApp
Facebook
Twitter
Email