Explore

Search
Close this search box.

Search

October 5, 2024 8:45 am

लेटेस्ट न्यूज़

मेला श्री दाऊजी महाराज के विशाल मेला पंडाल में पूर्व ऊर्जा मंत्री रामवीर उपाध्याय की स्मृति में आयोजित

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

875 मेधावी छात्र-छात्राओं को मेला में किया सम्मानितःखिले चेहरे


हाथरस-16 सितम्बर। मेला श्री दाऊजी महाराज के मेला पांडाल में पूर्व कैबिनेट ऊर्जा मंत्री स्वर्गीय पं. रामवीर उपाध्याय की पुण्य स्मृति में मेला पंडाल में आयोजित विशाल मेधावी छात्र-छात्रा सम्मान समारोह कार्यक्रम का शुभारंभ जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सीमा रामवीर उपाध्याय, अनूप बाल्मीकि सांसद, श्रीमती अंजुला माहौर विधायक सदर, शरद माहेश्वरी जिलाध्यक्ष, श्रीमती श्वेता दिवाकर पालिका अध्यक्ष, राजेश दिवाकर, ब्लॉक प्रमुख रामेश्वर उपाध्याय, विनोद उपाध्याय, श्रीमती पूनम पांडे ब्लॉक प्रमुख एवं ब्लॉक प्रमुख हसायन धर्मेन्द्र सिंह, चिरागवीर उपाध्याय एवं कल्पना उपाध्याय आदि ने मां सरस्वती के चलचित्र पर माला पहनाकर व मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्जवलित कर और पं. रामवीर उपाध्याय के चित्र पर माला पहनाकर कर किया गया।
मेधावी छात्र-छात्रा सम्मान समारोह में जी.एस. कंपटीशन के माध्यम से सीनियर तथा जूनियर वर्ग में चुने गए मेघावी छात्र-छात्राओं का सम्मान एवं पुरूस्कार वितरण समारोह मेला श्री दाऊजी महाराज के मेला पंडाल में संपन्न हुआ। 1 सितंबर व 12 सितंबर को जूनियर वर्ग की परीक्षा कैंब्रिज इंटरनेशनल स्कूल मेंडू रोड में संपन्न हुई थी। जिसमें लगभग 1100 परीक्षार्थियों ने विभिन्न पालियां में भाग लिया।
सीनियर वर्ग में मां रामवती महाविद्यालय में परीक्षा का आयोजन 8 और 9 सितंबर को हुआ। जिसमें 1629 परीक्षार्थियों ने भाग लिया। द इंटरनेशनल स्कूल मैन्डू रोड में आयोजित परीक्षा में से 423 सफल परीक्षार्थियों को मेधावी छात्र-छात्रा सम्मान समारोह के लिए चुना गया तथा मां रामवती महाविद्यालय में आयोजित परीक्षा में से 453 सफल परीक्षार्थियों को मेघावी छात्र छात्रा सम्मान समारोह के लिए चुना गया।
इस प्रकार मां रामवती महाविद्यालय द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में 875 मेघावी छात्र-छात्राओं का सम्मान महाविद्यालय द्वारा आमंत्रित अतिथि श्रीमती सीमा रामवीर उपाध्याय, अनूप बाल्मीकि सांसद, श्रीमती अंजुला माहौर विधायक, शरद माहेश्वरी जिलाध्यक्ष, श्रीमती श्वेता दिवाकर पालिका अध्यक्ष, राजेश दिवाकर, विनोद उपाध्याय, श्रीमती पूनम पांडे ब्लॉक प्रमुख, ब्लॉक प्रमुख हसायन धर्मेन्द्र सिंह, चिरागवीर उपाध्याय एवं कल्पना उपाध्याय आदि ने तीन मेधावी छात्रों को तीन साइकिल तथा 14 स्मार्ट वॉच देकर सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त सभी शेष 858 मेधावी छात्र-छात्राओं को माला व पटका, मेडल तथा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई।
कार्यक्रम को सफल बनाने में मुरसान ब्लाक प्रमुख रामेश्वर उपाध्याय के कुशल नेतृत्व में महाविद्यालय के प्राचार्य हेमंत सिसोदिया, डॉ. सुनीता उपाध्याय, सौरव खुराना एवं द कैंब्रिज इंटरनेशनल स्कूल मेंडू रोड के प्रधानाचार्य मुकेश शर्मा एवं श्रीमती मीना अरोड़ा तथा उनके सभी शिक्षक साथी और सपोर्टिंग स्टाफ का विशेष सहयोग रहा।
कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. एससी शर्मा, डॉ. ओपी शर्मा, रामनाथ कौशिक, जितेंद्र स्वरुप शर्मा फौजी ने की। कार्यक्रम का संचालन अतुल आंधीवाल एवं श्रीमती मोनिका दीक्षित दोनों ने संयुक्त रूप से किया।
इस अवसर पर गिरीश पचैरी, के.के. दीक्षित, प्रमोद कुमार शर्मा एडवोकेट, रूपेश उपाध्याय, सुनीता वर्मा एडवोकेट, राम शर्मा, मुकेश दीक्षित, श्रीनिवास शर्मा, रामनिवास शर्मा, अतर सिंह वर्मा, राजेश गुड्डू, डॉ. विकास शर्मा, श्याम अग्निहोत्री, मदन मोहन गौड़, सतीश शर्मा, विनोद रावत, प्रवीण कौशिक, रणवीर पाठक, सुधीर पचैरी, अन्ननी पंडित, राजवीर मुखिया, गोपाल चतुर्वेदी, विद्यासागर विकल, राजकुमार शर्मा, अतुल शर्मा, पवन शर्मा, सुरेश शर्मा, मनोज शर्मा, विकास कौशिक, राजवीर चैधरी, प्रेमचंद बघेल पूर्व प्रधान, दिनेश शर्मा, भोपाली शर्मा, नरेंद्र ठाकुर, अनिल बोहरे, शरद उपाध्याय उर्फ नंदा, अजीत गोस्वामी ठेकेदार, डोलेश श्रोती, पुष्पेंद्र शर्मा, सुभाष शर्मा, रामेश्वर सारस्वत एव एम.एल.रावत आदि मौजूद थे।

dainiklalsa
Author: dainiklalsa

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर