यात्रियों को आयी चोटेंःमची चीख पुकारःचालक फरार
हाथरस-24 मई। मुरसान कोतवाली क्षेत्र के मथुरा बरेली मार्ग पर आज सुबह हाथरस से नोएडा जा रही एक रोड़वेज बस में डंपर ने टक्कर मार दी। जिससे बस में सवार कुछ यात्री मामूली रूप से चोटिल हो गए। मौके पर कुछ समय के लिए जाम की स्थिति पैदा हो गई। इसके बाद पुलिस भी वहां पहुंच गई और दोनों वाहनों को सड़क से हटवा कर एक तरफ खड़ा कराया। अन्य यात्री अन्य वाहनों से गंतव्य के लिए रवाना हुए। मौके पर अन्य लोगों की भी भीड़ लग गई।
जानकारी के मुताबिक आज सुबह हाथरस रोडवेज बस स्टैंड से एक रोडवेज बस नोएडा के लिए रवाना हुई। यह बस जब मुरसान में मथुरा रोड पर रेलवे स्टेशन से आगे यात्रियों को बैठाने के लिए रुकी थी, तभी सामने से आ रहे एक डंपर ने लापरवाही से उक्त बस में टक्कर मार दी। दुर्घटना में बस में बैठी सवारियों में भारी चीख पुकार मच गई और कई सवारी मामूली रूप से चोटिल हो गई। दुर्घटना के बाद मौके पर जाम लग गया। यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। मौके पर अन्य लोगों की भी भीड़ लग गई। पुलिस भी वहां पहुंच गई।
मौके पर कुछ देर के लिए वहां जाम जैसी स्थिति पैदा हो गई। मामूली रूप से चोटिल यात्री भी वहां से चले गए। अन्य यात्री भी अन्य वाहनों में बैठकर वहां से रवाना हो गये। दुर्घटना के बाद डंपर चालक डंपर को छोड़कर मौके से भाग गया। दुर्घटना में रोड़वेज बस भी क्षतिग्रस्त हुई है।