हाथरस- 1 मार्च। विश्व हिंदू परिषद प्रखंड के बैनर तले मंदिर श्री महाकालेश्वर अलीगढ़ रोड की बाईसवीं वर्षगाँठ के उपलक्ष्य में प्रेम सिंह यादव एडवोकेट अध्यक्ष कलेक्ट्रेट बार एसोसिएशन एवं डॉ. भरत यादव सर्जन, डॉ. किशन प्रताप डायरेक्टर द्वारा प्रसादी वितरण का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रेम सिंह यादव एडवोकेट ने कहा कि सनातन धर्म की सेवा एवं प्रचार प्रसार ही सबसे बड़ा पुण्यकर्म है। हम सभी को एकजुट होकर समाज के हर हिस्से तक विचारधारा को ले जाना चाहिए, जिससे संगठन मजबूत होगा।।
वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. भरत यादव ने कहा कि देश में ज्यादा से ज्यादा प्रभु के कीर्तन एवं कार्यक्रम होते रहने चाहिये। जिससे सुविचार प्रसाद रूप में घर घर पहुँचेगा और हमारा देश पुनः विश्व गुरु बनेगा।
कार्यक्रम में वरिष्ठ पदाधिकारी राजेंद्रनाथ चतुर्वेदी, जिला संगठन मंत्री कपिल तिवारी, जिला मंत्री नरेंद्र सिंह, जिला सह मंत्री प्रवीण खंडेलवाल, नगर अध्यक्ष सचिन अग्रवाल, ठा. नरेंद्र पाल सिंह सिसोदिया, ठा. दिनेश सिंह, गोपाल सेनी एडवोकेट, शिवहरी शर्मा एडवोकेट, ललित श्रोती एडवोकेट, वीरेंद्र पाठक, श्यामवीर वर्मा आदि मौजूद थे।