काफी समय से पड़ा है आरओ खराब
सिकंदराराऊ – नगर पालिका द्वारा लाखो की कीमत से कस्बा के मंडी गांधीगंज स्थित रामलीला मैदान में लगवाया गया आरओ वाटर प्लांट सफेद हाथी बन लोगो को चिढ़ाते हुए नजर आ रहा है। भीषण गर्मी में लोग शीतल पेयजल को तरस रहे हैं। इस गंभीर जनसमस्या की ओर नगर पालिका प्रशासन का ध्यान ही केंद्रित नही हो रहा है।
बातदे कि मंडी गांधीगंज स्थित रामलीला मैदान में नगर पालिका द्वारा लाखों रुपए की लागत से आरओ वाटर प्लांट लगवाया गया है । शीतल पेयजल पीकर लोग अपने कंठ को भीषण गर्मी में तर कर सके । किंतु लाखों रुपए की लागत लगाने के बाद भी आरओ वाटर प्लांट किसी काम का नहीं हैं। करीब दस दिनों से आरओ प्लांट खराब पड़ा हुआ है । जिसके कारण आरओ बंद है । लोग जब मंडी गांधीगंज में लगे आरओ वाटर प्लांट को देख भीषण गर्मी में अपना कंठ तर करने को शीतल पेयजल पीने को आते है तो उसे खराब देख वहां से मायूस होकर लौट जाते है । भीषण गर्मी में लोग शीतल जल के लिए इधर उधर भटकते हुए नजर आ है । वहीं आरओ खराब होने के बाद लोगो ने उस पर अपना कब्जा कर लिया है और उसमे अपने कूलर आदि को भी रख रहे है । लोगो ने शीघ्र आरओ को दुरस्त कराने की मांग की है । लोगो का कहना —- धर्मेद्र वार्ष्णेय ने बताया कि करीब बीस दिन पूर्व ही मंडी गांधीगंज में नगर पालिका द्वारा आरओ लगवाया था । जो कुछ दिन चलने के बाद खराब हो गया । भीषण गर्मी में लोग शीतल जल के लिए बेहद परेशान है । अवधेश कुमार का कहना है कि नगर पालिका ने लाखो रूपए खर्च कर आरओ लगवाया था । किंतु आरओ खराब होने के बाद नगर पालिका द्वारा ध्यान नहीं दिया जा रहा है । भीषण गर्मी में लोग शीतल पेयजल को तरस रहे है ।