Explore

Search
Close this search box.

Search

November 13, 2024 12:26 am

लेटेस्ट न्यूज़

भाजपा प्रत्याशी अनूप प्रधान ने किया नामांकन दाखिल

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email


हाथरस- 16 अप्रैल। लोकसभा चुनाव 2024 के तहत हाथरस सुरक्षित लोकसभा सीट के लिए चल रही नामांकन प्रक्रिया के अंतर्गत आज भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा प्रत्याशी एवं उत्तर प्रदेश सरकार के राजस्व राज्य मंत्री अनूप प्रधान वाल्मीकि द्वारा कलेक्ट्रेट पहुंचकर अपना नामांकन दाखिल किया गया। इस दौरान कलेक्ट्रेट के बाहर उनके समर्थकों की भारी संख्या में भीड़ मौजूद थी तथा नामांकन से पूर्व अनूप प्रधान भाजपा के उच्चस्थ नेताओं, जनप्रतिनिधियों आदि के साथ अपने चुनाव कार्यालय से रथ पर सवार होकर नामांकन के लिए पहुंचे।


भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी एवं उत्तर प्रदेश सरकार में राजस्व राज्य मंत्री अनूप प्रधान वाल्मीकि आज अपने चुनाव कार्यालय अलीगढ़ रोड स्थित श्रीराम गार्डन से रथ पर सवार होकर नामांकन के लिए कलेक्ट्रेट पहुंचे और उनके साथ नामांकन के लिए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चैधरी, भाजपा जिलाध्यक्ष शरद माहेश्वरी, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सीमा उपाध्याय, सिकन्द्राराऊ विधायक वीरेंद्र सिंह राणा, सदर विधायक श्रीमती अंजुला माहौर, छर्रा विधायक ठा. रवेन्द्र पाल सिंह, इगलास विधायक राजकुमार सहयोगी, एमएलसी चैधरी ऋषिपाल सिंह, प्रदीप चैधरी उर्फ गुड्डू चैधरी, एमएलसी मानवेंद्र सिंह, भाजपा नेत्री प्रीति चैधरी, पूर्व पालिका अध्यक्ष आशीष शर्मा आदि रथ पर सवार थे और भाजपा प्रत्याशी अनूप प्रधान वाल्मीकि ने नामांकन से पूर्व अलीगढ़ रोड स्थित नवग्रह मंदिर पर हनुमान जी महाराज के दर्शन किए और उनसे आशीर्वाद लिया। वहीं वह शहर भ्रमण करते हुए नामांकन दाखिल करने कलेक्ट्रेट पहुंचे।


भाजपा प्रत्याशी अनूप प्रधान वाल्मीकि द्वारा अपना नामांकन कलेक्ट्रेट पहुंचकर रिटर्निंग ऑफिसर अर्चना वर्मा के समक्ष दो सेटों में दाखिल किया गया है। भाजपा प्रत्याशी अनूप बाल्मीकि के प्रस्तावक के रूप में एक सेट में प्रस्तावक भाजपा जिलाध्यक्ष शरद माहेश्वरी हैं तो दूसरे सेट में रामवीर है। नामांकन दाखिल करने के दौरान भाजपा प्रत्याशी अनूप बाल्मीकि के साथ उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री राकेश सचान, भाजपा जिलाध्यक्ष शरद माहेश्वरी, वर्तमान सांसद राजवीर दिलेर, सादाबाद विधायक प्रदीप चैधरी गुड्डू, सिकन्द्राराऊ विधायक वीरेंद्र सिंह राणा, सदर विधायक अंजुला सिंह माहौर तथा उनके अधिवक्ता सुनील वर्मा थे। आज नामांकन प्रक्रिया के तहत एक अन्य निर्दलीय प्रत्याशी जयवीर सिंह द्वारा राष्ट्र उदय पार्टी से अपना नामांकन दाखिल किया गया है और जयवीर सिंह के प्रस्तावकों में नरेश कुमार, सुनील, पवन, हरिओम, अनिल कुमार, चंद्रपाल, शीलेंद्र सिंह, रविंद्र कुमार, अनिल कुमार, नारायण सिंह शामिल थे।

dainiklalsa
Author: dainiklalsa

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर