सिकंदराराऊ- गुरुवार को बुद्ध पूर्णिमा का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । श्रद्धालुओं ने दान पुण्य कर लाभ कमाया । इस अवसर पर गंगा घाटों पर भी श्रद्धालुओं की खासी भीड़ उमड़ी । श्रद्धालुओं ने गंगा घाटों पर पहुँच कर गंगा स्नान किया । बौद्ध पूर्णिमा के पर्व के चलते कस्बा में जगह-जगह श्रद्धालुओं ने मीठे शरबत का वितरण किया ।
बैशाख माह में पड़ने वाली पूर्णिमा को बुद्ध पूर्णिमा कहा जाता है । इस दिन भगवान गौतम बुद्ध का जन्म हुआ था । गुरुवार को बुद्ध पूर्णिमा का पर्व आस्था के साथ मनाया गया । श्रद्धालुओं ने गंगा घाटों पर स्नान कर दान पुण्य कमाया । भोर से ही कछला, सोरों जी, नरौरा , राजघाट आदि गंगा घाटों पर श्रद्धालुओं की खासी भीड़ रही । श्रद्धालु गंगा स्नान करने को गंगा घाटों पर पहुँचे । गंगा घाटों पर भक्ति की बयार बही । गंगा मैया के जयघोषों से वातावरण भक्ति मय हो गया । बुद्ध पूर्णिमा के पावन पर्व पर मन्दिरो में भी भव्य श्रृंगार किए गए । जिसके चलते भगवान के दर्शन करने को मंदिरों में आस्था का सैलाब उमड़ा । वही बुद्ध पूर्णिमा के पावन अवसर पर कस्बा के रोडवेज बस स्टेंड पर विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के तत्वाधान में मीठे शरबत का वितरण किया गया । इस मौके पर भानु प्रताप सक्सेना,लकी शर्मा, राय सिंह ,विपिन लाला,धीरज वार्ष्णेय, विष्णु वार्ष्णेय, नंद लाल वार्ष्णेय, प्रमोद वार्ष्णेय, नीरू यादव आदि मौजूद रहे ।
लेटेस्ट न्यूज़
ट्रांसफार्मर खोलकर फैलाया आॅयल चोरी की काॅयल जेई ने कराई रिपोर्ट दर्ज
September 6, 2024
7:28 pm
अज्ञात ने गुमराह कर गहने और नगदी ठगी
September 6, 2024
7:26 pm
चोर गिरफ्तार कर भेजा जेल बाल अपचारी को लिया निगरानी में
September 5, 2024
6:54 pm
शराबी ने पीटकर युवक किया घायल
September 4, 2024
7:05 pm
बुद्ध पूर्णिमा का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया
WhatsApp
Facebook
Twitter
Email