Explore

Search
Close this search box.

Search

September 9, 2024 11:56 pm

Our Social Media:

लेटेस्ट न्यूज़

बाल विवाह करना एवं कराना दंडनीय अपराध है

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

अक्षय तृतीया के दृष्टिगत बाल विवाह की रोकथाम हेतु बाल विवाह एवम इसके दुष्परिणाम विषय पर कार्यशाला का आयोजन


हाथरस-9 मई। राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग व जिलाधिकारी श्रीमती अर्चना वर्मा के निर्देशन एवं जिला प्रोबेशन अधिकारी सीमा मौर्या के मार्गदर्शन में सेठ हरचरण दास गल्र्स इंटर कॉलेज में महिला कल्याण विभाग द्वारा अक्षय तृतीया को सम्भावित बाल विवाह के दृष्टिगत बाल विवाह विरोधी जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें संरक्षण अधिकारी विमल कुमार शर्मा ने समस्त छात्राओं को किशोर न्याय अधिनियम 2015, दत्तक ग्रहण, पोक्सो एक्ट 2012 के साथ बाल विवाह के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी देते हुए कहा कि किसी भी बालिका जिसने अपनी आयु 18 वर्ष पूर्ण न की हो एवं किसी भी बालक/युवा जिसने अपनी आयु 21 वर्ष पूर्ण न की हो का विवाह कराया जाना प्रतिबंधित है बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम 2006 के अंतर्गत बाल विवाह दंडनीय अपराध है और बाल विवाह में प्रतिभाग करने वाले व्यक्तियों पर कानूनी कार्यवाही का प्रावधान किया गया है बाल विवाह अधिनियम के अंतर्गत बाल विवाह करने वाले व्यस्क पुरुष के लिए एवं बाल विवाह का अनुष्ठान करने वाले व्यक्तियों के लिए 2 वर्ष के कठोर कारावास या 1 लाख रुपए तक के जुर्माने का प्रावधान है बाल विवाह करना या कराना एक जघन्य अपराध है जिससे शारीरिक व मानसिक रूप से गंभीर दुष्प्रभाव होते हैं। बाल विवाह की जानकारी होने पर चाइल्ड हेल्पलाइन नम्बर 1098 महिला हेल्पलाइन नम्बर-181 पर सूचित करने के साथ ही पास के पुलिस थाने में अथवा 112-इमरजेंसी नम्बर पर तत्काल सूचना दिये जाने हेतु प्रेरित किया गया।
प्रबंधक वन स्टॉप सेंटर श्रीमती मनीषा भारद्वाज द्वारा वन स्टॉप सेंटर के बारे में महिलाओं एवं बालिकाओं को एक ही छत के नीचे पांच प्रकार की सुविधा प्रदान कराई जाने के साथ साथ सभी छात्राओं को अपने आस-पास के लोगों को भी बाल विवाह के दुष्परिणामों के विषय में जानकारी देकर जागरूक करने हेतु प्रेरित किया।
इण्टर कालेज की प्रधानाचार्या श्रीमती सरिता सिंह ने बाल विवाह समाज के लिए अभिशाप है इससे बालिकाओं बालक का मानसिक, शारीरिक, शैक्षिक विकास नहीं हो पाता है असमय विवाह के बंधन में बंधने से बालिकाओं एवं बालक अपने सपनों एवं शिक्षा को पूरा नहीं कर पाते हैं।
परियोजना समन्वयक मोहम्मद सईद ने चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 के बारे में विस्तृत से जानकारी प्रदान की गई। इस अवसर पर बंटी कुशवाह एवं विद्यालय की शिक्षिकाएंे उपस्थित रही।

dainiklalsa
Author: dainiklalsa

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर