100 से अधिक झांकियों व बैण्डों ने बढ़ाया आकर्षणःसांसद रामजीलाल सुमन ने फीता काट किया शुभारम्भ
हाथरस-29 अप्रैल। संविधान निर्माता, विश्व में ज्ञान के प्रतीक भारत रत्न डाॅ. भीमराव अंबेडकर के 133 वें जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में बीती रात्रि को शहर में भारी धूमधाम के साथ विशाल व भव्य एवं ऐतिहासिक डॉ. भीमराव अंबेडकर शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में अंबेडकर अनुयायियों की उमड़ी भीड़ एवं झांकियों के विशाल काफिले से शोभायात्रा की भारी धूम मची रही और कल पूरा शहर नीले रंग में रंगा हुआ नजर आया।
विशाल एवं भव्य व ऐतिहासिक डॉ. भीमराव अंबेडकर शोभायात्रा का शुभारंभ सपा के राज्यसभा सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री रामजीलाल सुमन ने फीता काटकर किया। इस मौके पर शोभायात्रा के अध्यक्ष योगेश कुमार ओके, संयोजक पंकज प्रेमाकर, विशेष सहयोगी विश्वनाथ प्रताप सिंह बंटी भैया, डॉ. राहुल सिंह, डॉ. अजय भारती, प्रकाश चंद्र गौतम, इंजीनियर राधेश्याम सुमन, अमन सिंह, डॉ. अभिषेक सोलंकी, आनंद आर्यन, जयप्रकाश कांटे वाले, विजय प्रकाश कांटे वाले, कुलदीप सिंह, चैधरी विजेंद्र सिंह, राहुल गौतम आदि द्वारा सभी अतिथियों का फूल मालाओं से लादकर जहां जोरदार स्वागत किया गया। वहीं उन्हें प्रतीक चिन्ह भेंटकर सम्मानित भी किया गया। शोभायात्रा में सादाबाद विधायक प्रदीप चैधरी गुड्डू एवं राष्ट्रीय लोकदल के जिलाध्यक्ष केशवदेव चैधरी भी शामिल हुए और उनका भी आयोजकों द्वारा फूलमालाओं से लादकर व प्रतीक चिन्ह भेटकर स्वागत व सम्मान किया गया।
इस मौके पर विशिष्ट अतिथि समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव बृजमोहन राही एड., वरिष्ठ नेता एवं पूर्व प्रत्याशी लल्लन बाबू एड., भाजपा नेता रामवीर सिंह भैयाजी, गुरु रविदास विश्व महापीठ के जिलाध्यक्ष विश्वनाथ प्रताप सिंह बंटी भैया, कांग्रेस जिला अध्यक्ष चंद्रगुप्त विक्रमादित्य, सपा प्रत्याशी जसवीर वाल्मीकि, भाजपा नेता संजय प्रमोद आदि का भी आयोजकों द्वारा फूलमालाओं से लादकर एवं प्रतीक चिन्ह भेंट कर स्वागत व सम्मान किया गया।
विशाल एवं ऐतिहासिक शोभायात्रा शहर के किला गेट स्थित डॉ. अंबेडकर पार्क संत आश्रम सीयल खेड़ा से शुरू हुयी। शोभायात्रा में शामिल करीब 100 से अधिक झांकियो के अलावा बाबा साहब की कई झाकियां आकर्षण का केन्द्र बनी रही। जबकि कई बैण्ड बाजो की धुनांे पर युवा वर्ग नाचते कूदते हुये चल रहे थे।
शोभायात्रा विभिन्न बाजारांे मे होते हुए अलीगढ रोड स्थित खंदारी गढी, अम्बेडकर पार्क मंे पहुंचकर सम्पन्न हुई। शोभायात्रा को देखने के लिये बाजारों मे भारी भीड उमड़ पडी। शोभायात्रा के मौके पर पूरे शहर में कल नीला-नीला रंग ही छाया रहा और शोभायात्रा की देर रात्रि तक भारी धूम मची रही तथा कल पूरा शहर बाबा साहब के रंग में रंगा हुआ नजर आया।
शोभायात्रा का कई स्थानों पर भव्य स्वागत किया गया साथ ही सफल एवं ऐतिहासिक शोभा यात्रा के लिए शोभायात्रा के अध्यक्ष योगेश कुमार ओके, बंटी भैया, पंकज प्रेमाकर, डॉ. राहुल सिंह, अजय भारती, प्रकाश चंद्र गौतम, अमन सिंह, राहुल गौतम, श्रीमती सुनीता सिंह, अभिषेक सोलंकी आदि का पूरे शहर में जगह-जगह पर फूल मालाओं से लादकर जोरदार स्वागत एवं पगड़ी पहनाकर व प्रतीक भेंट कर सम्मानित किया गया।
शोभायात्रा मे पूर्व पालिका अध्यक्ष अगमप्रिय सत्संगी, संजय प्रेमाकर, कुलदीप कुमार चप्पल वाले, गोपाल सिंह पेरिस मसाले वाले, राहुल कुमार सिंह, विक्रम सिंह केसरी, रोहित पुष्कर, सोम सागर, रामराव अंबेडकर, जोगेंद्र माहौर, अंबेडकर राइट मुकेश, हितेश, जीतू सिंह केसरी, मनीष सागर, करण सोनी, रिपुदमन सिंह, सचिन गौतम, मूलचंद निम, लालाराम केसरी, रामजीलाल, केदारीनाथ ताऊ, ठाकुरदास, गयाप्रसाद बाबा, तिलक सिंह निगम, राजेंद्र निगम, कमल सिंह बाबा, ललित विमल, बीलाराम प्रेमी, विजय सिंह प्रेमी, आदित्य प्रेमी, विनोद कुमार प्रेमी, अतुल प्रेमी, सपा प्रत्याशी जसवीर वाल्मीकि, पंकज प्रेमाकर, कांग्रेस जिलाध्यक्ष चन्द्रगुप्त विक्रमादित्य, चैधरी बिजेन्द्र सिंह, सजंय प्रमोद, अजय राज, कुलदीप सिंह, सुनीता सिंह, लवकुश, चन्द्रप्रकाश, हरीबाबू, डाॅ. राहुल सिंह, अभिषेक राज सहित भारी भीड़ शामिल थी।
शोभायात्रा की सुरक्षा व्यवस्था में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार सिंह, हाथरस गेट कोतवाली प्रभारी सत्येन्द्र सिंह, राघव भारी संख्या मे पुलिस फोर्स के साथ तैनात थे।