हाथरस-18 मई। मां गंगा के जन्मोत्सव गंगा सप्तमी के पर्व पर शहर के कामरेड भगवानदास मार्ग मुरसान गेट पर शांतिकुंज स्थित श्री अमरनाथ बर्फानी बाबा मंदिर पर गंगा सप्तमी पर्व भारी धूमधाम के साथ मनाया गया और इस मौके पर विशाल भजन संध्या भी आयोजित की गई। जिसमें भक्त देर रात्रि तक जहां थिरकते रहे। वही प्रसादी का वितरण भी किया गया।
मां गंगा की जन्म उत्सव गंगा सप्तमी के पावन पर्व पर जहां पूरे शहर में गंगा सप्तमी की भारी धूम रही। वहीं शहर के कामरेड़ भगवानदास मार्ग मुरसान गेट पर शांतिकुंज स्थित श्री अमरनाथ बाबा बर्फानी के अलौकिक श्रृंगार दर्शन के साथ-साथ मां गंगा मैया के भव्य श्रृंगार दर्शन आयोजित कराए गए और इस उपलक्ष में मंदिर पर विशाल भजन संध्या भी आयोजित की गई और भजन संध्या में भक्तों की भीड़ उमड़ पडी। वहीं भजन संध्या देर रात्रि तक चलती रही और भक्त भजनों पर नाचते थिरकते रहे तथा सभी को प्रसादी का वितरण किया गया।
कार्यक्रम की व्यवस्था में प्रमुख उद्योगपति एवं समाजसेवी नन्नूमल गुप्ता सुपारी वाले, डॉ. आरपी गुप्ता, विजय कुमार गुप्ता, विनय कुमार गुप्ता, अर्पित गुप्ता, सोनू चतुर्वेदी,पवन अग्रवाल, एपी सिंह, निर्भय खंडेलवाल, कालीचरण शर्मा, दीपू अरोड़ा आदि संभाले हुए थे।
लेटेस्ट न्यूज़
ट्रांसफार्मर खोलकर फैलाया आॅयल चोरी की काॅयल जेई ने कराई रिपोर्ट दर्ज
September 6, 2024
7:28 pm
अज्ञात ने गुमराह कर गहने और नगदी ठगी
September 6, 2024
7:26 pm
चोर गिरफ्तार कर भेजा जेल बाल अपचारी को लिया निगरानी में
September 5, 2024
6:54 pm
शराबी ने पीटकर युवक किया घायल
September 4, 2024
7:05 pm
बाबा बर्फानी मंदिर पर गंगा सप्तमी की रही धूमःउमड़ी भीड़
WhatsApp
Facebook
Twitter
Email