Explore

Search
Close this search box.

Search

September 9, 2024 11:14 pm

Our Social Media:

लेटेस्ट न्यूज़

बसपा प्रत्याशी हेमबाबू धनगर ने किया नामांकन दाखिल

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email


हाथरस-18 अप्रैल। लोकसभा चुनाव 2024 के लिए चल रही नामांकन प्रक्रिया के तहत आज बसपा प्रत्याशी हेमबाबू धनगर द्वारा अपने समर्थकों व बसपा पदाधिकारी तथा कार्यकर्ताओं के साथ भारी लाव लश्कर के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचकर नामांकन दाखिल किया गया है। नामांकन दाखिल करने का कल 19 अप्रैल को अंतिम दिन है।
आज बसपा प्रत्याशी हेमबाबू धनगर ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर अपना नामांकन दाखिल किया है। आज दोपहर बसपा के पदाधिकारियों और समर्थकों के साथ वह वाहनों से रावत नगर स्थित कार्यालय से कलेक्ट्रेट पहुंचे। कलेक्ट्रेट पर काफी पुलिस फोर्स तैनात थी। कलेक्ट्रेट से पहले ही वाहनों को रुकवा लिया गया। इसके बाद बसपाई एक पैदल जुलूस के रूप में कलेक्ट्रेट के गेट तक पहुंचे। वहां पुलिस ने कुछ लोगों को ही कलेक्ट्रेट के अंदर प्रवेश करने दिया।
इसके उपरांत बसपा प्रत्याशी हेमबाबू धनगर ने कलेक्ट्रेट में रिटर्निंग ऑफिसर अर्चना वर्मा के समक्ष दो सेटों में अपना नामांकन दाखिल किया गया है। नामांकन दाखिल करने के दौरान बसपा प्रत्याशी के साथ बसपा जिलाध्यक्ष बनी सिंह जाटव, वरिष्ठ बसपा नेता एवं पूर्व विधानसभा प्रत्याशी डॉ. अविन शर्मा, बसपा नेता दिनेश देशमुख एडवोकेट साथ थे।
बसपा प्रत्याशी के नामांकन दाखिल करने के दौरान पार्टी पदाधिकारियों में मंडल कोऑर्डिनेटर विजेंद्र विक्रम सिंह, जिला प्रभारी महेशबाबू कुशवाहा, डॉ. अविन शर्मा, सौबी कुरैशी, बशीर खान, राजपाल सिंह पूनिया एड., धनगर महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी धनगर, नेम सिंह धनगर, इकबाल अब्बासी, पवन शर्मा प्रधान, भगवान सिंह कुशवाहा, मालती मोहन स्वरूप, राजकपूर, देश दीपक रावत, बबलू चैधरी सहित काफी पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल थे।
यहां यह तथ्य भी उल्लेखनीय है कि भाजपा प्रत्याशी अनूप बाल्मीकि और सपा कांग्रेस गठबंधन के प्रत्याशी जसवीर वाल्मीकि, निर्दलीय प्रत्याशी जयपाल सिंह माहौर अपना नामांकन दाखिल कर चुके हैं। हाथरस में लोकसभा चुनाव हेतु तीसरे चरण में 7 मई को मतदान होगा। कल नामांकन दाखिल करने का आखिरी दिन है। सभी मुख्य दलों के प्रत्याशी नामांकन कर चुके हैं। प्रत्याशी अपना तेजी से चुनाव प्रचार भी कर रहे हैं।

dainiklalsa
Author: dainiklalsa

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर