हाथरस-4 मई। लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत पोलिंग पार्टियों की रवानगी हेतु एमजी पॉलिटेक्निक में चल रही तैयारियों का जिला निर्वाचन अधिकारी अर्चना वर्मा ने पुलिस अधीक्षक निपुण अग्रवाल के साथ भ्रमण कर यथास्थिति का जायजा लिया और सम्बन्धित अधिकारियों कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने सर्वप्रथम विधानसभा वार पोलिंग पार्टियों की रवानगी एवं मतदान के पश्चात ई.वी.एम जमा किये जाने हेतु समस्त तैयारियां पूर्ण करने के निर्देश दिये। उन्होने पोलिंग पार्टियों के बैठने के स्थान पर पर्याप्त मात्रा में छाया की व्यवस्था के लिये उच्च गुणवत्ता के टेंट के पर्दे लगाने के निर्देश दिए। उन्होनंे अधिक संख्या में काउण्टर बनाये जाने के निर्देश दिए। जिससे कि किसी भी पार्टी को अधिक समय तक खडा न रहना पडें। इसके अलावा प्रत्येक काउण्टर पर साइन बोर्ड भी लगाये जायें। जिससे कोई भी व्यक्ति अपने काउण्टर पर असानी से पहुंच सके।
उन्होंने कहा कि एमजी पॉलीटेक्निक में प्रवेश द्वार पर ही पूछताछ केन्द्र को पूर्ण कर लिया जाये। पूछताछ केन्द्र पर ऐसे व्यक्ति की तैनाती की जाये, जो सम्पूर्ण तैयारियों को बताने में सक्षम हो। जिला निर्वाचन अधिकारी ने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका से साफ-सफाई की व्यवस्था करने के निर्देश दिये। उन्होंने प्रत्येक प्याऊ स्थान पर कूड़े दान की व्यवस्था करने तथा प्याऊ के साथ साथ मोबाइल टॉयलेट भी लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने पोलिंग पार्टीयों को मतदेय स्थल तक ले जाने वाले वाहनों कर निर्धारित स्थलों पर विधानसभा वार पार्किंग की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी, अपर पुलिस अधीक्षक, उप जिला निर्वाचन अधिकारी, अपर जिलाधिकारी न्यायिक, परियोजना निदेशक, प्रभारी अधिकारी निर्वाचन, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग, प्रधानाचार्य एमजी पॉलिटेक्निक आदि उपस्थित थे।
लेटेस्ट न्यूज़
ट्रांसफार्मर खोलकर फैलाया आॅयल चोरी की काॅयल जेई ने कराई रिपोर्ट दर्ज
September 6, 2024
7:28 pm
अज्ञात ने गुमराह कर गहने और नगदी ठगी
September 6, 2024
7:26 pm
चोर गिरफ्तार कर भेजा जेल बाल अपचारी को लिया निगरानी में
September 5, 2024
6:54 pm
शराबी ने पीटकर युवक किया घायल
September 4, 2024
7:05 pm
पोलिंग पार्टियों की रवानगी को लेकर डीम-एसपी ने लिया तैयारियों का जायजा
WhatsApp
Facebook
Twitter
Email