हाथरस/सादाबाद-16 मार्च। पुलिस भर्ती परीक्षा में सॉल्वर बैठाने वाले व पेपर लीक करने वाले गैंग के खिलाफ पुलिस की कार्यवाही जारी है और आज सादाबाद कोतवाली पुलिस द्वारा उ.प्र.पुलिस भर्ती परीक्षा में सॉल्वर बैठाने वाले तथा पेपर को लीक कराकर परीक्षार्थी को पढ़वाने वाले व पेपर न मिलने पर फर्जी आन्सर शीट दिखाकर अभ्यर्थियों से ठगी करने के अभियोग में वांछित एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
उल्लेखनीय है कि गत 18 फरवरी को थाना सादाबाद व एसओजी पुलिस टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए उत्तर प्रदेश पुलिस की भर्ती परीक्षा के दौरान पेपर लीक करने व वास्तविक अभ्यर्थी के स्थान पर सॉल्वर द्वारा परीक्षा दिलाने, फर्जी आन्सर शीट दिखाकर अभ्यर्थियों से ठगी करने वाले गिरोह के चार शातिरों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। जिसके संबन्ध में थाना सादाबाद पर मुकद्दमा धारा 420, 467, 468, 471/34 भादवि पंजीकृत कराया गया था । जिसमें संतोष पुत्र चन्द्रपाल निवासी नगला मियां थाना सादाबाद वांछित चल रहा था।
आज पुलिस अधीक्षक निपुण अग्रवाल के आदेशानुसार फरार वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी सादाबाद के कुशल नेतृत्व में थाना सादाबाद पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर कार्यवाही करते हुए उ.प्र.पुलिस भर्ती परीक्षा में सॉल्वर बैठाने वाले तथा पेपर को लीक कराकर परीक्षार्थी को पढवाने वाले व पेपर न मिलने पर फर्जी आन्सर शीट दिखाकर अभ्यर्थियों से ठगी करने के अभियोग में वांछित एक आरोपी को मुरसान चैराहा के पास चाय की दुकान से गिरफ्तार किया गया है । गिरफ्तार आरोपी सन्तोष पुत्र चन्द्रपाल निवासी नगला मिया थाना सादाबाद है ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मुकेश कुमार मय टीम शामिल थे ।