हाथरस 29 मई। मुख्य पशुचिकित्साधिकारी डा. प्रमोद कुमार ने जनपद हाथरस में संचालित मुरसान ब्लाक की मोबाईल वेटेरिनरी यूनिट ग्राम नगला ओझा, ब्लाक मुरसान का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय तक मोबाईल वैटेरिनरी यूनिट द्वारा 11 पशुओं को चिकित्सा दी गयी। हाथरस जनपद मे कुल 5 मोबाईल वैटेरिनरी यूनिट संचालित हैं जिसमें 2 आकस्मिक सेवा एवं 3 रोस्टर द्वारा निर्धारित रूट पर अपनी सेवाऐ 15-15 दिन विकास खण्डांे के ग्रामों में पशुपालकों को प्रदान कर रही हंै। पशुपालन विभाग द्वारा पशुओं के बीमार होने पर मोबाईल वैटेरिनरी यूनिट का टोल फ्री नम्बर 1962 जारी कर रखा है जिसकी कॉल सीधे लखनऊ कनेक्ट होती है। जहॉ से कॉल को नजदीकी मोबाईल वैटेरिनरी यूनिट को स्थानांतरित कर दी जाती है एवं 10 से 15 मिनट मे पशुपालक के द्वार पर पहुँच जाती है। यादि पशुपालक मोबाईल वैटेरिनरी यूनिट की सेवाएॅ लेना चाहता है तो उसे टोल फ्री नम्बर 1962 पर कॉल करना होगा। कॉल रिसीव होने पर अधिकतम 05 मिनट का समय निर्धारित किया गया है एवं कॉल रिसीव होने तक कॉल को कट नहीं करें। मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि जिले मे कुल 5 मोबाईल वेटेरिनरी यूनिट संचालित है जो 5 रूपये राजकीय शुल्क देकर अपने पशु का उपचार करा सकते है। जनपद मे मोबाईल वैटेरिनरी यूनिट द्वारा लगभग 100-120 पशुओं की चिकित्सा प्रतिदिन की जा रही है। जनपद के पशुपालकों द्वारा उक्त योजना का लाभ अपने द्वार पर लिया जा रहा है।
मुख्य पशुचिकित्साधिकारी ने स्थानीय निवासियों को पशुपालन विभाग द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के विषय में विस्तृत जानकारी साझा करते हुए बताया कि समस्त पशुप्रेमी अपने गौवंशों मे टैगिंग अवश्य करायें जिससे निःशुल्क टीकारण, वधियाकरण, कृ0ग0 आदि योजनाओं का लाभ आपको प्राप्त हो सके। मुख्य पशुचिकित्साधिकारी द्वारा ग्राम वासियों से निराश्रित गौवंश हेतु भूसा दान की अपील की गयी।
लेटेस्ट न्यूज़
गैंगस्टर एक्ट में कोर्ट ने सुनाई 2 वर्ष सश्रम कारावास की सजा
October 7, 2024
8:27 pm
अपहरण कर हत्या के मामले में मिला आजीवन काराबास और जुर्माना
October 5, 2024
4:55 pm
सिकन्द्राराऊ हादसे के आरोपियों की की कोर्ट में पेशी
October 4, 2024
7:42 pm
एंटी रोमियो टीम ने शोहादा किया गिरफ्तार
October 3, 2024
7:30 pm
पशु बीमार तो तुरन्त मिलायें टोल फ्री नम्बर 1962
WhatsApp
Facebook
Twitter
Email