Explore

Search
Close this search box.

Search

December 5, 2024 8:39 pm

लेटेस्ट न्यूज़

निवेशक लालच के चक्कर में शेयर बाजार में गवा देते हैं अपनी पूंजी

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

अलीगढ़। मंगलायतन विश्वविद्यालय में प्रबंधन एवं वाणिज्य संस्थान द्वारा शुक्रवार को निवेशक जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें प्रतिभूति एवं विनिमय परिषद (सेवी) के प्रतिनिधि डा. अकील उररहमान द्वारा प्रबंधन एवं वाणिज्य के विद्यार्थियों को सुरक्षित निवेश के गुर सिखाए। डा. अकील ने बताया कि निवेशक को लाभ चाहिए न कि लालच करना चाहिए। निवेशक लालच के चक्कर में पड़कर शेयर बाजार में अक्सर अपनी पूंजी गवां देता है।
कार्यशाला को संबोधित करते हुए कुलपति प्रो. पीके दशोरा ने विद्यार्थियों को आर्थिक जोखिम के संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि बाजार की नब्ज पहचानने के लिए वित्तीय विशेषज्ञों से सीखने की आवश्यकता है। कुलपति ने मुख्य वक्ता को प्रतीक चिन्ह भेंट करके सम्मानित किया। संयोजक प्रो. अनुराग शाक्या ने बताया कि निवेश आज के सामाजिक व आर्थिक परिवेश में आवश्यकता बन चुका है। कार्यशाला के प्रेणता डीन एकेडमिक प्रो. राजीव शर्मा रहे। कुलसचिव ब्रिगेडियर समरवीर सिंह व परीक्षा नियंत्रक प्रो. दिनेश शर्मा ने शुभकामनाएं प्रेषित की। संचालन डा. नियति शर्मा ने किया। इस अवसर पर प्रो. सौरभ कुमार, प्रोे. अंकुर अग्रवाल, प्रो. सिद्धार्थ जैन, डा. सुजीत महापात्रा, डा. मौ. अरसलान, डा. दीपिका, डा. रोबिन वर्मा, डा. कुलसुम, राहुल देव, रमाकांत मिश्रा आदि थे।

dainiklalsa
Author: dainiklalsa

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर