सिकन्द्राराऊ-24 मई। कस्बा के मौहल्ला कुरैशियान में नामजदों ने पुरानी रंजिश के चलते घर में घुसकर दंम्पत्ति को मारपीट कर घायल कर दिया। पीड़िता ने कोतवाली में दो महिलाओं समेत आधा दर्जन नामजद आरोपियों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है। मौहल्ला कुरैशियान निवासी रजिया पत्नी फराईम ने दर्ज कराई रिपोर्ट में आरोप लगाते हुए कहा है कि वह गत 21 मई की शाम साढ़े पांच बजे करीब घर पर कार्य कर रही थी। उसी दौरान मोहल्ले के ही इशाक पुत्र नसीर, आसू, शारिक, फैजान पुत्रगण इशाक, गुल्फसा पुत्री इशाक, फरजाना पत्नी इशाक पुरानी रंजिश के चलते घर में एकराय होकर घुस आए और गाली गलौज करने लगे। पीड़िता ने जब गाली गलौज का विरोध किया तो आरोपियों ने लाठी डंडों से उसके ऊपर प्रहार कर दिया । जिससे वह लहूलुहान हो गई। शोरगुल सुनकर आए पति फराईम के साथ भी नामजदों ने मारपीट कर दी। आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए। रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस ने मामले में विवेचना शुरू कर दी है।
लेटेस्ट न्यूज़
गैंगस्टर एक्ट में कोर्ट ने सुनाई 2 वर्ष सश्रम कारावास की सजा
October 7, 2024
8:27 pm
अपहरण कर हत्या के मामले में मिला आजीवन काराबास और जुर्माना
October 5, 2024
4:55 pm
सिकन्द्राराऊ हादसे के आरोपियों की की कोर्ट में पेशी
October 4, 2024
7:42 pm
एंटी रोमियो टीम ने शोहादा किया गिरफ्तार
October 3, 2024
7:30 pm
नामजदों ने घर में घुसकर दंपति को पीटाःरिपोर्ट
WhatsApp
Facebook
Twitter
Email