Explore

Search
Close this search box.

Search

September 10, 2024 12:52 am

Our Social Media:

लेटेस्ट न्यूज़

नगर पालिका में लगा आरओ प्लांट लोगों को हाथी दांत की भांति चिढ़ाते आ रहा नजर

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email


सिकंद्राराऊ-24 मई। नगर पालिका द्वारा लाखांे की कीमत से नगर पालिका परिसर में लगवाया गया आरओ वाटर प्लांट सफेद हाथी बन लोगों को चिढ़ाते हुए नजर आ रहा है। भीषण गर्मी में लोग शीतल पेयजल को तरस रहे हैं। इस गंभीर जनसमस्या की ओर नगर पालिका प्रशासन का ध्यान ही केंद्रित नहीं हो रहा है।
बातदें कि नगर पालिका परिसर में लाखों रुपए की लागत से आरओ वाटर प्लांट लगवाया गया है। जिससे यात्री महिला एवं पुरुष शीतल पेयजल पीकर अपने कंठ को भीषण गर्मी में तर कर सके। किंतु लाखों रुपए की लागत लगाने के बाद भी आर ओ वाटर प्लांट किसी काम का नहीं हैं। काफी समय से आर ओ प्लांट खराब पड़ा हुआ है । जिसके कारण पानी शीतल नहीं हो पा रहा है। भीषण गर्मी में लोग शीतल जल के लिए इधर उधर भटकते हुए नजर आते हैं। लोगो ने शीघ्र आरओ को दुरस्त कराने की मांग की है।

dainiklalsa
Author: dainiklalsa

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर