सिकंदराराऊ – कोतवाली पुलिस ने शनिवार को मुखबिर की सूचना पर दबिश देकर दो चोरों से चोरी के 44 लोहे के खम्बे व दो ट्रैक्टर बरामद कर जेल भेजा है ।
प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि शिव सिंह पुत्र सियाराम निवासी ग्राम आलमपुर बाजिदपुर थाना सिकंदराराऊ ने शुक्रवार को रिपोर्ट दर्ज कराते हुए कहा है कि उनकी फर्म शिवा कंट्रेक्शन कस्बा सिकंदराराऊ में बिजली के खम्बे लगाने का कार्य कर रही थी । लोहे के खम्बे अमोल चन्द्र पब्लिक स्कूल अलीगढ रोड पर रखे हुए थे । उक्त खंभों को अज्ञात चोर चोरी कर ले गए । रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस चोरों को गिरफ्तार करने में जुट गई । शनिवार को पुलिस ने सूचना पर दबिश देकर दो चोरों को दबोच लिया । पुलिस पूछताछ के दौरान पकड़े गए चोरों ने अपना नाम संजू यादव पुत्र भूरेलाल निवासी मोहल्ला संजयनगर थाना बाराद्वारी जनपद बरेली ,मोहम्मद शहीद पुत्र मोहम्मद सद्दीक निवासी मोहल्ला काटाटोला थाना बाराद्वारी जनपद बरेली बताया । पुलिस ने चोरों के कब्जे से 44 लोहे के खम्बे एवं चोरी प्रयुक्त दो ट्रैक्टर बरामद बरामद कर न्यायालय में पेश किया । जहां से दोनो आरोपियों को जेल भेज दिया गया ।
लेटेस्ट न्यूज़
गैंगस्टर एक्ट में कोर्ट ने सुनाई 2 वर्ष सश्रम कारावास की सजा
October 7, 2024
8:27 pm
अपहरण कर हत्या के मामले में मिला आजीवन काराबास और जुर्माना
October 5, 2024
4:55 pm
सिकन्द्राराऊ हादसे के आरोपियों की की कोर्ट में पेशी
October 4, 2024
7:42 pm
एंटी रोमियो टीम ने शोहादा किया गिरफ्तार
October 3, 2024
7:30 pm
दो चोरों को चोरी के 44 खंभों समेत किया गिरफ्तार
WhatsApp
Facebook
Twitter
Email