हाथरस-25 मई। विश्व के इतिहास में विशेष महत्व रखने वाले ब्रह्माकुमारीज के संस्थापक कर्तव्य वाचक पिताश्री प्रजापिता ब्रह्मा बाबा की जीवन यात्रा पर आधारित सत्य कथा, नारी शक्ति के महत्व को दर्शाती आध्यात्मिक ज्ञान और शक्ति का प्रसार कर रही “द लाइट” एनिमेटेड फिल्म है। ब्रह्माकुमारीज जो कार्य कर रही है इस फिल्म में दिखाया गया है। इस फिल्म के क्रिएटिव डायरेक्टर बॉलीवुड के जाने-माने डायरेक्टर सुजीत सरकार है, जिनके मार्गदर्शन में फिल्म को तैयार किया गया है
जिला प्रभारी राजयोगिनी सीता दीदी ने बताया कि फिल्म दी लाइट हाथरस में आरआर सिनेमा, माया टॉकीज में 26 मई प्रातः 9 यह फिल्म दिखाई जाएगी। फिल्म का उद्घाटन विधायक अंजुला माहौर व नगर पालिका अध्यक्ष श्वेता चैधरी के द्वारा किया जायेगा। “दी लाइट” फिल्म के शो के लिए ज्यादा से ज्यादा टिकट की बुकिंग हो रही है। वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका बीके भावना दीदी ने सभी नगर वासियों से यह फिल्म देखने का आह्वान किया है।
लेटेस्ट न्यूज़
गैंगस्टर एक्ट में कोर्ट ने सुनाई 2 वर्ष सश्रम कारावास की सजा
October 7, 2024
8:27 pm
अपहरण कर हत्या के मामले में मिला आजीवन काराबास और जुर्माना
October 5, 2024
4:55 pm
सिकन्द्राराऊ हादसे के आरोपियों की की कोर्ट में पेशी
October 4, 2024
7:42 pm
एंटी रोमियो टीम ने शोहादा किया गिरफ्तार
October 3, 2024
7:30 pm