Explore

Search
Close this search box.

Search

October 9, 2024 7:25 pm

लेटेस्ट न्यूज़

तेज रफ्तार बोलेरो ने कार में मारी टक्कर, महिला की मौत, आधा दर्जन घायल

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

सिकंदराराऊ – एनएच 91 के अलीगढ़ रोड स्थित गांव महामई सलावत नगर के समीप एक तेज रफ्तार बोलेरो ने कार में टक्कर मार दी । जिसके परिणाम स्वरूप हादसे में बोलेरों सवार महिला की मौके पर मौत हो गई और आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए । वहीं टक्कर मारने के बाद बोलेरो सड़क पर पलट गई । जिसका चालक भी घायल हो गया । पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है । वहीं घायलों को उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती कराया । जनपद कासगंज क्षेत्र के गांव भैंसोरा खुर्द निवासी सुरदर्शन पुत्र सियाराम दिल्ली में रहकर ओल्गा कार चलाते है । रविवार की रात्रि को वह अपने परिवार के लोगो के साथ ओल्गा कार में सवार होकर कासगंज से वापस दिल्ली जा रहे थे । जैसे ही कर अलीगढ़ रोड स्थित बाईपास पर गांव महामई सलावत नगर के निकट पहुंची । तभी पीछे से तेज गति से आ रही बोलेरो ने कार में टक्कर मार दी । हादसे में सुदर्शन की पत्नी सुनीता की मौके पर मौत हो गई और कार में सवार सुदर्शन, छाया , टीकम सिंह , रागनी , क्रिस्टी गंभीररूप से घायल हो गए । घटना के बाद बोलेरो भी पलट गई और उसका चालक राहुल निवासी छर्रा जनपद अलीगढ़ भी घायल हो गया । मामले की सूचना पुलिस को दी गई । सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है । वहीं पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए सीएचसी पहुंचाया। वहीं पुलिस ने घटना को अंजाम देने वाली बोलेरो कार को भी अपने कब्जे में लिया है ।

dainiklalsa
Author: dainiklalsa

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर