हाथरस-27 अप्रैल। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत लापता हिस्ट्रीशीटरों के सत्यापन हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में कोतवाली सदर पुलिस द्वारा 3 हिस्ट्रीशीटरों की मृत्यु हो जाने के कारण उनके हिस्ट्रीशीट खाका नष्ट किये गये हैं।
पुलिस अधीक्षक निपुण अग्रवाल के आदेशानुसार लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत लापता हिस्ट्रीशीटरों के सत्यापन हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में कोतवाली सदर पुलिस द्वारा 3 हिस्ट्रीशीटरों की मृत्यु हो जाने के कारण उनके हिस्ट्रीशीट खाका नियमानुसार नष्ट कराए गये। जिन हिस्ट्रीशीटरों का नाम व पता जिनके एचएस खाका नष्ट किये गये हैं उनमें एचएस योगेन्द्र उर्फ औघडिया पुत्र वावूलाल निवासी लाला का नगला, टिन्कू उर्फ चन्द्रपाल पुत्र मंगलसैन निवासी पीपल वाली गली बीएच मिल के पास नयागंज व अशोक पुत्र दाऊदयाल निवासी कलवारी हैं।
लेटेस्ट न्यूज़
ट्रांसफार्मर खोलकर फैलाया आॅयल चोरी की काॅयल जेई ने कराई रिपोर्ट दर्ज
September 6, 2024
7:28 pm
अज्ञात ने गुमराह कर गहने और नगदी ठगी
September 6, 2024
7:26 pm
चोर गिरफ्तार कर भेजा जेल बाल अपचारी को लिया निगरानी में
September 5, 2024
6:54 pm
शराबी ने पीटकर युवक किया घायल
September 4, 2024
7:05 pm