कभी भी बन सकते हंै हादसे का सबक कार्यवाही न होने से आॅटो चालकों के हौंसले बुलंद
सिकंद्राराऊ-1 जून। कस्बा के जीटी रोड पर अवैध रूप से खड़े ऑटो ने इस कदर से अतिक्रमण कर रखा है कि कभी भी हादसे का सबक बन सकते है। जिम्मेदारों का ध्यान इस ओर केंद्रित न होने से इन ऑटो चालकों के हौसले बुलंद हैं। जीटी रोड पर अवैध रूप से ऑटो खड़े होने से जाम की स्थिति बनी रहती है। अवैध रूप से जीटी रोड पर खड़े ऑटो हादसों को भी न्यौता देते हुए नजर आ रहे हैं। इन ऑटो चालकों के विरुद्ध पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही भी अमल में नहीं लाई जा रही है।
बतादें कि कस्बा के रोडवेज बस स्टेंड से लेकर पुराने जलेसर अड्डे तक जीटी रोड पर अवैध रूप से खड़े ऑटो ने अतिक्रमण कर रखा है। जीटी रोड पर अवैध रूप से खड़े ये ऑटो हादसों को न्यौता देते हुए नजर आते है। ऑटो चालकों ने जी टी रोड को पार्किंग स्थल बना रखा है। इस कारण चालक ऑटो को जीटी रोड पर अवैध रूप से खड़ा कर रहे है। जीटी रोड पर अवैध रूप से खड़े ऑटो के कारण आए दिन हादसे भी घटित होते रहते है। इन ऑटो के जीटी पर अवैध रूप से खड़े होने के कारण हर समय जाम की स्थिति भी बनी रहती है। यही नहीं ऑटो चालक पुराने सब्जी मंडी रोड ऑटो को खड़ा कर देते हैं। जिससे बाजार में आने जाने वाले लोगांे को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। ऑटो चालकों के विरुद्ध कोई कार्यवाई न होने के कारण ऑटो चालकों के हौसले भी बुलंद होते जा रहे है। जी टी रोड पर हर समय अवैध रूप से खड़े ऑटो की लंबी-लंबी कतारें नजर आती है। अवैध रूप से जीटी रोड पर खड़े ऑटो के कारण सड़क संकरी हो जाती है। जिस कारण कभी भी कोई बड़ा हादसा घटित होने से इंकार नहीं किया जा सकता है। ऑटो चालकों पर कार्यवाही होने से जीटी रोड को अवैध रूप से खड़े ऑटो से मुक्ति मिल सकती है।
लेटेस्ट न्यूज़
गैंगस्टर एक्ट में कोर्ट ने सुनाई 2 वर्ष सश्रम कारावास की सजा
October 7, 2024
8:27 pm
अपहरण कर हत्या के मामले में मिला आजीवन काराबास और जुर्माना
October 5, 2024
4:55 pm
सिकन्द्राराऊ हादसे के आरोपियों की की कोर्ट में पेशी
October 4, 2024
7:42 pm
एंटी रोमियो टीम ने शोहादा किया गिरफ्तार
October 3, 2024
7:30 pm
जीटी रोड पर अवैध रूप से खड़े आॅटो ने किया अतिक्रमण
WhatsApp
Facebook
Twitter
Email