हाथरस-4 अक्टूबर। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं देश के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री व स्वाधीनता संग्राम सेनानी मसूरिया दिन पासी की जयंती पर जिला कांग्रेस कैंप कार्यालय श्री राधा कृष्ण कृपा भवन आगरा रोड से जिला अध्यक्ष चंद्रगुप्त विक्रमादित्य के नेतृत्व में प्रभात फेरी का आयोजन रघुपति राघव राजा राम पतित पावन सीताराम की धुन के साथ शुरू किया जो शहर के विभिन्न मार्गो में होता हुआ किशोर टॉकीज स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के पार्क पर पहुंचा जहां राष्ट्रपिता महात्मा गांधी लाल बहादुर शास्त्री एवं मसूरिया दिन पासी के मूर्ति व छवि चित्र पर माल्यार्पण कांग्रेसियों ने नमन किया। इसके उपरांत विचार एवं काव्य गोष्ठी का आयोजन हुआ जिसकी अध्यक्षता वरिष्ठ कांग्रेसी हरिशंकर वर्मा ने की तो वहीं संचालन वरिष्ठ कांग्रेसी स्टार प्रचारक सत्य प्रकाश राजा रंगीला ने किया। जिला अध्यक्ष चंद्रगुप्त विक्रमादित्य ने कहा कि आज हम तीन महान शख्सियतों को नमन कर रहे हैं और इनको सच्ची श्रद्धांजलि जब भी होगी जब हम उनके दिखाए हुए मार्ग का अनुसरण करें।
इस अवसर पर कार्यवाहक शहर अध्यक्ष अनुज कुमार संत, योगेश कुमार ओके, बीना गुप्ता एड., कृष्ण गुप्ता, आमना बेगम, पन्नालाल, कपिल नरूला, विष्णु कुमार, कवि दीपक रफी, मनीष कुमार, अभिमेश वाष्र्णेय, मुबीन खान, संतोष उपाध्याय, गजेंद्र दिवाकर, संजय कप्तान आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट न्यूज़
आवारा कुत्तों ने मोर पर किया हमलाःघायल
November 11, 2024
8:04 pm
बाइस क्वार्टर अवैध देशी शराब सहित गिरफ्तार कर भेजा जेल
November 10, 2024
6:12 pm
विद्युत कर्मियो के साथ मारपीट करने वाला हिस्ट्रीशीटर दीपा गिरफ्तार
November 9, 2024
5:13 pm
जिला कांग्रेस कमेटी ने गांधी, शास्त्री व पासी को किया याद
WhatsApp
Facebook
Twitter
Email