हाथरस-16 मई। मां के लिए मैं क्या लिखूं मां ने तो खुद मुझे लिखा है। मां से छोटा कोई शब्द हो तो बताओ, मां के बाद भी कोई हो तो बताओ। लोग कहते हैं आज मां का दिन है वह कौन सा दिन है जो मां के बिन है। मौत के लिए तो बहुत रास्ते हैं पर जन्म लेने के लिए केवल मां ही है।
मदर्स डे के दिन जायंट्स ग्रुप ऑफ हाथरस सहेली ग्रुप की मीटिंग एक रेस्टोरेंट में आयोजित की गई। जिसमें मदर्स डे बड़ी धूमधाम से मनाया गया। ग्रुप की सभी सदस्य जो आदर्श मां है, उन सभी माताओं को पटका पहनाकर व गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया। ग्रुप की कुछ सदस्यों ने मां पर कविता सुनाई और सभी सदस्यों ने मस्ती कर आनंद लिया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में वाइस प्रेसिडेंट गुंजन दीक्षित, यूनिट डायरेक्टर सीमा वाष्र्णेय, आईपीपी माधवी पचैरी, अध्यक्ष मधु अग्रवाल, सचिव शालिनी वाष्र्णेय, कोषाध्यक्ष प्रीति वाष्र्णेय, उपाध्यक्ष मीनाक्षी शर्मा, इंदु शर्मा, रजनी आंधीवाल, नीलम गुलाटी, आशा शर्मा, लीला खंडेलवाल, रेखा अग्रवाल, सुनीता अग्रवाल, सविता मित्तल, नेहा अग्रवाल, मधुलिका शर्मा, शालिनी पोद्दार, मधुवाला, ईशा वर्मा, नीलम गुप्ता, अनीता वाष्र्णेय, सुमन, नेहा अग्रवाल आदि का सहयोग भरपूर रहा।
लेटेस्ट न्यूज़
जुए में दो पक्ष भिड़े, जमकर चले लाठी डंडे एवं हुआ पथरावःआधा दर्जन हुए घायल
December 6, 2024
6:24 pm
विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौतःआरोप
December 4, 2024
6:46 pm
62 वर्षीय वृद्ध ने 8 वर्षीय बालक के साथ किया कुकर्म
December 4, 2024
6:25 pm
पिता ने बेटी को बहला फुसलाकर भगा ले जाने की कराई रिपोर्ट दर्ज
December 4, 2024
6:08 pm
जायंट्स ग्रुप सहेली ने मदर्स डे मनाया धूमधाम से
WhatsApp
Facebook
Twitter
Email