Explore

Search
Close this search box.

Search

December 9, 2024 10:16 am

लेटेस्ट न्यूज़

जाम से निजात को हाथरस में बनवाया जाए रिंग रोड-व्यापार मंडल

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email


हाथरस-16 मई। संयुक्त उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल द्वारा शहर में लगातार बढ़ती जाम की समस्या को लेकर जिलाधिकारी को पत्र भेजकर हाथरस में रिंग रोड बनवाये जाने की मांग की गई है।
संयुक्त उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल द्वारा जिलाधिकारी को पत्र भेजकर कहा गया है कि शहर में बढ़ती आबादी को देखते हुए हाथरस में रिंग रोड का बनना बहुत ही आवश्यक हो गया है। क्योंकि शहर में चारों तरफ जाम की स्थिति बनी रहती है। जिसका एकमात्र उपाय हाथरस में रिंग रोड बनना ही है। जिससे शहर के चारों ओर निकलने वाले हैवी वाहन, चार पहिया वाहन आदि सभी रिंग रोड का उपयोग करेंगे तो शहर में लगने वाले जाम से निश्चित ही निजात मिल सकेगी।
व्यापार मंडल द्वारा जिलाधिकारी से मांग करते हुए कहा गया है कि शीघ्र से शीघ्र हाथरस में रिंग रोड का निर्माण कराया जाए। महायोजना 2021 में भी हाथरस में रिंग रोड का निर्माण प्रस्तावित था तथा महायोजना 2031 में भी रिंग रोड प्रस्तावित है।
मांग करने वालों में संयुक्त उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के संस्थापक राजीव वाष्र्णेय, विपिन वाष्र्णेय, हर्ष मित्तल, कन्हैया वाष्र्णेय, जिलाध्यक्ष जयपाल सिंह चैहान, जिला महामंत्री नीरज वाष्र्णेय, जिला कोषाध्यक्ष नवीन सबलोक, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेंद्र वाष्र्णेय, शहर अध्यक्ष अंकित वाष्र्णेय, शहर महामंत्री मदन गोपाल वाष्र्णेय, शहर कोषाध्यक्ष राजेश बंसल, युवा शहर अध्यक्ष कृष्णा शर्मा पहलवान आदि व्यापारी नेता शामिल हैं।

dainiklalsa
Author: dainiklalsa

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर