हाथरस-15 मई। सीबीएसई बोर्ड द्वारा घोषित किए गए हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के परीक्षा परिणाम में जहां छात्र व छात्राओं ने अच्छे अंकों को हासिल कर उपलब्धि हासिल की है।वही शहर के मेण्डू गेट निवासी एवं शिक्षामित्र एसोशियेसन के जिलाध्यक्ष बृजेश वशिष्ठ की पुत्री ने भी 93.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर कॉमर्स स्ट्रीम में प्रथम स्थान हासिल किया है और छात्रा की इस उपलब्धि से परिजनों भारी खुशी का माहौल है।
शिक्षामित्र एसो. के जिलाध्यक्ष बृजेश वशिष्ठ की पुत्री गरिमा वशिष्ठ ने शहर के मथुरा रोड स्थित लॉर्ड कृष्णा पब्लिक स्कूल से इंटरमीडिएट में कॉमर्स स्ट्रीम से 93.4 प्रतिशत अंक हासिल कर स्कूल में द्वितीय एवं कॉमर्स स्ट्रीम में प्रथम स्थान प्राप्त किया है और छात्रा की इस उपलब्धि से स्कूल के निदेशक, प्रधानाचार्य एवं शिक्षकों व परिजनों द्वारा भारी खुशी का इजहार करते हुए छात्रा के उज्जवल भविष्य की मंगल कामनाएं की गई हैं।
लेटेस्ट न्यूज़
ट्रांसफार्मर खोलकर फैलाया आॅयल चोरी की काॅयल जेई ने कराई रिपोर्ट दर्ज
September 6, 2024
7:28 pm
अज्ञात ने गुमराह कर गहने और नगदी ठगी
September 6, 2024
7:26 pm
चोर गिरफ्तार कर भेजा जेल बाल अपचारी को लिया निगरानी में
September 5, 2024
6:54 pm
शराबी ने पीटकर युवक किया घायल
September 4, 2024
7:05 pm
छात्रा गरिमा वशिष्ठ ने काॅमर्स स्ट्रीम में हासिल किया प्रथम स्थान
WhatsApp
Facebook
Twitter
Email