देवी मंदिरों में उमड़ा आस्था का सैलाब:माँ भगवती के जयघोषों से वातावरण हुआ भक्तिमय
सिकंदराराऊ – मंगलवार से चैत्र नवरात्र प्रारंभ हो गए। जिसके चलते देवी भक्तों द्वारा प्रथम दिन घरों में घट की स्थापना की गई। भोर से ही कस्बा के देवी मंदिरों पर पूजा अर्चना करने को आस्था का सैलाब उमड़ा । कस्बा के मोहल्ला नगला शीशगर स्थित सिद्धपीठ माँ पथवारी मन्दिर , माँ चामुंडा माता मंदिर , पीपल वाली माता , काली माता मंदिर , केला देवी माता मंदिर पर माता रानी के दर्शन करने को भोर से ही देवी भक्तों का तांता लगा रहा। देवी भक्तों द्वारा उपवास रखकर घरों एवं मंदिरों में श्रद्धा पूर्वक माता रानी की पूजा अर्चना की गई । देवी भक्तों ने मंगलवार को माँ शैल पुत्री का पहला उपवास रखकर घरों में अग्यारी कर मनोती मांगी । देवी के जयघोषों से कस्बा का वातावरण गुंजायमान हो गया। नवरात्र के चलते देवी मंदिरों को विद्युत रंग बिरंगी झालरों से सजाया गया । माँ चामुंडा , काली माता मंदिर , पीपल वाली माता आदि मंदिरों पर भक्तों ने माता रानी की श्रद्धा पूर्वक पूजा अर्चना की। वहीं शाम को पथवारी माता मंदिर पर माता रानी के अलौकिक श्रृंगार किए गए एवं फूल बंगले भी सजाए गए। जिनके दर्शनों को भक्तों की भीड़ उमड़ी।