सिकंदराराऊ – कोतवाली क्षेत्र के गांव टटी डंडिया में नामजदों ने घर में घुसकर युवक को अवैध हथियारों एवं फरसे से मारपीट कर घायल कर दिया । पीड़ित ने कोतवाली में पांच नामजद आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है । गांव टटी डंडिया निवासी शीलेंद्र कुमार उर्फ बबलू पुत्र गजेंद्र पाल सिंह ने दर्ज कराई रिपोर्ट में उल्लेख किया है कि गत 22 मई की शाम सात बजे करीब पीड़ित के बच्चे घर पर खड़े ट्रैक्टर पर गाना बजा रहे थे । तभी गांव के ही अरविंद , छोटे, रिंकू पुत्रगण सरमन सिंह , सचिन पुत्र अरविंद , आसू पुत्र वीरपाल शराब के नशे में गाली गलौज करते हुए पीड़ित के घर में घुस आए और गाने को बंद कराने को कहने लगे । पीड़ित ने गाली गलौज का विरोध किया तो आरोपियों ने उसके ऊपर अवैध हथियारों एवं फरसे से प्रहार कर दिया । जिससे पीड़ित लहूलुहान हो गया । आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए । रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है ।
लेटेस्ट न्यूज़
ट्रांसफार्मर खोलकर फैलाया आॅयल चोरी की काॅयल जेई ने कराई रिपोर्ट दर्ज
September 6, 2024
7:28 pm
अज्ञात ने गुमराह कर गहने और नगदी ठगी
September 6, 2024
7:26 pm
चोर गिरफ्तार कर भेजा जेल बाल अपचारी को लिया निगरानी में
September 5, 2024
6:54 pm
शराबी ने पीटकर युवक किया घायल
September 4, 2024
7:05 pm
घर में घुसकर अवैध हथियारों से युवक पर किया प्रहार, घायल
WhatsApp
Facebook
Twitter
Email