हाथरस-4 मार्च। महाशिवरात्रि पर्व मनाये जाने के परिप्रेक्ष्य के दृष्टिगत आम जनमानस, कांवडियों, श्रद्धालुओ की सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था को सुदृढ बनाये रखने हेतु जनपद में पुलिस प्रशासन द्वारा रूट डायवर्जन किया गया है।
पुलिस कार्यालय के मुताबिक जनपद में 8 मार्च को महाशिवरात्रि पर्व मनाये जाने के प्रस्तावित है। इस अवसर पर आमजनमानस, कांवडियों, श्रद्धालुओं की सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए कल 5 मार्च प्रातः 8 बजे से हाथरस शहर में प्रवेश करने वाले सभी प्रकार के भारी (ट्रक, ट्रोला, डीसीएम केन्टर, ट्रेक्टर आदि) वाहनों तथा मध्यम (हल्के लोडर वाहन) वाहनों का प्रवेश पूर्णतः बन्द रहेगा तथा कार व रोडवेज बस आदि वाहनों का आवश्यकतानुसार आवागमन कराया जायेगा। सभी प्रकार के भारी (ट्रक, ट्रोला, डीसीएम केन्टर, ट्रेक्टर आदि) वाहनों तथा मध्यम (हल्के लोडर वाहन) वाहनों का आवागमन को लेकर रूट बदले गए हैं।
कावड़ यात्रा को लेकर किए गए रूट डायवर्जन के तहत एटा, मैनपुरी की ओर से आने वाले भारी मध्यम वाहन पंत चैराहा सिकन्द्राराऊ से अलीगढ रोड होते हुये जनपद अलीगढ, मथुरा, आगरा, दिल्ली की ओर जायेगे । मथुरा, दिल्ली और आगरा की ओर से आने वाले भारी मध्यम वाहन हतीसा पुल वाईपास के ऊपर से होते हुये वाया सासनी चैराहा सासनी, जनपद अलीगढ, एटा, मैनपुरी की ओर जायेगें।
आगरा, फिरोजाबाद की ओर से आने वाले भारी मध्यम वाहन नगला भुस तिराहे से वाईपास होते हुये हतीसा पुल के ऊपर से वाया थाना सासनी चैराहा व जनपद अलीगढ होते हुये एटा, मैनपुरी, कासगंज की ओर जायेगें। जलेसर व रति का नगला की ओर से आने वाले भारी मध्यम वाहन कैलोरा चैराहा से अलीगढ रोड, थाना सासनी चैराहा होते हुये मथुरा, आगरा की ओर जायेगें । इसके अतिरिक्त संबंधित को निर्दिष्ट किया गया है कि आमजन के आवागमन में असुविधा न हो तथा एंबुलेंस व अन्य आमजन की सेवाओं संबंधित वाहनों को सुरक्षित गंतव्य तक पहुंचाने की व्यवस्था की जाए।
लेटेस्ट न्यूज़
जुए में दो पक्ष भिड़े, जमकर चले लाठी डंडे एवं हुआ पथरावःआधा दर्जन हुए घायल
December 6, 2024
6:24 pm
विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौतःआरोप
December 4, 2024
6:46 pm
62 वर्षीय वृद्ध ने 8 वर्षीय बालक के साथ किया कुकर्म
December 4, 2024
6:25 pm
पिता ने बेटी को बहला फुसलाकर भगा ले जाने की कराई रिपोर्ट दर्ज
December 4, 2024
6:08 pm
कांवड़ यात्रा को लेकर जिले में कल से रूट डायवर्ट: निर्धारित किए रूट
WhatsApp
Facebook
Twitter
Email