Explore

Search
Close this search box.

Search

December 9, 2024 10:11 am

लेटेस्ट न्यूज़

एन.सी.एफ.प्रशिक्षण के लिए सीबीएसई विद्यालयों की प्रशिक्षण रणनीति पर की चर्चा

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email


हाथरस-1 अप्रैल। सीबीएसई स्कूल मैनेजमेंट एसोसिएशन के आह्वान पर जिले के समस्त विद्यालयों के संचालकों व प्रधानाचार्यों की महत्वपूर्ण बैठक अलीगढ़ रोड स्थित रामोजी रिसोर्ट में आयोजित की गई।
बैठक का मुख्य उद्देश्य भारत सरकार व सीबीएसई बोर्ड द्वारा किए गए बदलावों के बारे में चर्चा करना था। जिसमें नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति एवं राष्ट्रीय पाठ्यक्रम फ्रेमवर्क पर मुख्य रूप से विचार विमर्श किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. उमाशंकर शर्मा, सचिव एपी सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष स्वतंत्र कुमार गुप्त, दिनेश सेकसरिया, उपाध्यक्ष राजकुमार, प्रमोद अग्रवाल, कोषाध्यक्ष देवेंद्र उपाध्याय, उप सचिव रजनेश कुमार के अभिवादन से हुई।
सचिव ए.पी. सिंह द्वारा सभी का आभार व्यक्त करते हुए प्रत्येक स्कूल के प्रधानाचार्यों से एनसीएफ के बारे में अपने-अपने विचार व्यक्त करने के लिए आग्रह किया।
बैठक के क्रम में श्री राधा बिहारी पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य विक्रम सिंह द्वारा भारत सरकार व सीबीएसई द्वारा तैयार किए गए राष्ट्रीय शिक्षा नीति एवं एनसीएफ के मसौदे की काफी विस्तृत रूप से व्याख्या की गई। जिसमें उन्होंने बताया कि विद्यार्थियों के विभिन्न स्तर के अनुसार पाठ्यक्रम व समय का विभाजन उसी के अनुरूप होना चाहिए। सीमैक्स स्कूल की प्रधानाचार्या पारुल सारस्वत ने भारतीय मूल्यों पर आधारित शिक्षा को लागू करने का सुझाव दिया। आरबीएस स्कूल के प्रधानाचार्य राजेश यादव, एसएसडी के उप प्रधानाचार्य, ओएमबी के प्रधानाचार्य दीपक सेंगर व लार्ड कृष्णा पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य अरुण शर्मा ने भी अपने-अपने विचार व्यक्त किये।
बैठक में संगठन के अध्यक्ष एवं प्रमुख शिक्षाविद डा. उमाशंकर शर्मा लॉर्ड द्वारा मुख्य बिंदुओं का वर्णन बड़े ही सरल ढंग से प्रस्तुत किया। उपाध्यक्ष एवं राज्य अध्यापक पुरूस्कार से सम्मानित पूर्व प्रधानाचार्य स्वतंत्र कुमार गुप्त ने संगठन की आगामी प्रक्रिया व कार्य योजना को बताया। अंत में संगठन के अधिकारियों द्वारा निर्णय लिया गया कि इस तरह के प्रशिक्षण कार्यक्रम भविष्य में अति शीघ्र आयोजित किए जाएंगे। जिससे जिले के समस्त विद्यालयों के शिक्षकों व छात्रों को लाभ मिल सके।
इस दौरान डा.विकास सिंह, अरुण सिंह, बीके सिंह, मुनेश कुमार, विशाल दीक्षित, सुभाष यादव, जीपी सिंह, प्रदीप सेंगर, सुमित पाठक,अनुराग पाठक, एमपी सिंह, धीरज गौतम, विवेक तोमर आदि प्रधानाचार्य उपस्थित थे।

dainiklalsa
Author: dainiklalsa

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर